मध्य प्रदेश: वैक्सीनेशन में बड़ी लापरवाही, एक सिरिंज से 30 छात्रों को लगाई गई वैक्सीन
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस वैक्सीनेशन के दौरान गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां एक वैक्सीनेटर ने सिंगल यूज सिरिंज से 30 छात्रों को वैक्सीन लगा दी। जब उससे सवाल किया गया तो उसने जवाब दिया कि उसे एक ही सिरिंज मिली थी और इसमें उसका क्या कसूर है। प्रशासन ने उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए FIR दर्ज करवा दी है, वहीं जिला वैक्सीनेशन अधिकारी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।
क्या है मामला?
NDTV के अनुसार, सागर जिले के जैन पब्लिक हायर सैकेंडरी स्कूल में वैक्सीनेशन अभियान के दौरान वैक्सीनेटर जितेंद्र ने एक ही सिरिंज से 30 बच्चों को वैक्सीन लगा दी। जब उनसे इसका कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उन्हें एक ही सिरिंज मिली थी और विभागाध्यक्ष ने आदेश दिया कि सभी बच्चों को इसी सिरिंज से वैक्सीन लगानी है। इसके बाद जब उनसे विभागाध्यक्ष का नाम पूछा गया तो जितेंद्र ने कहा कि उन्हें नाम की जानकारी नहीं है।
"मेरी क्या गलती"
वीडियो में जितेंद्र को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उन्हें एक ही सिरिंज मिली थी। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि एक सिरिंज को दोबारा इस्तेमाल नहीं करते तो जितेंद्र ने बताया, "मुझे पता है। इसीलिए मैंने पूछा कि क्या सभी बच्चों को एक ही सिरिंज से वैक्सीन लगानी है तो उन्होंने हां कहा। इसमें मेरी क्या गलती है। मैंने वही किया जो मुझे कहा गया था।"
प्रशासन ने की कार्रवाई
मामला सामने आने के बाद सागर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए जितेंद्र के खिलाफ केंद्र सरकार की 'एक सुई, एक सिरिंज, एक बार' शपथ का उल्लंघन करने के आरोप में FIR दर्ज करवाई है। इसके अलावा जिला वैक्सीनेशन अधिकारी डॉ राकेश रोशन के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। इसके अलावा प्रशासन ने मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी को जांच के लिए मौके पर भेजा था। हालांकि, तब तक जितेंद्र वहां से जा चुके थे।
वैक्सीनेशन को लेकर लागू है प्रोटोकॉल
पिछले साल जनवरी में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान शुरू होने से पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 'एक सुई, एक सिरिंज, एक बार' प्रोटोकॉल जारी किया था। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और यूनिसेफ जैसी संस्थाओं की तरफ से भी ऐसे प्रोटोकॉल जारी किए गए हैं। बता दें कि 90 के दशक में HIV संक्रमण के प्रसार के समय से ही डिस्पोजेबल सिरिंज इस्तेमाल की जा रही हैं, जिनका केवल एक बार इस्तेमाल होता है।
यहां देखिये वीडियो
देश में क्या है वैक्सीनेशन अभियान की स्थिति?
वैक्सीनेशन अभियान की बात करें तो देश में अब तक वैक्सीन की 2,03,21,82,347 खुराकें लगाई जा चुकी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते दिन 40,69,241 खुराकें लगाई गईं। देश में 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों और वयस्कों को वैक्सीन लगाई जा रही है।