भीषण गर्मी के कारण छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों के स्कूलों में छुट्टियां घोषित
क्या है खबर?
देश भर के कई राज्यों में अप्रैल में ही भीषण गर्मी ने दस्तक दे दी है। तपती गर्मी से स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
अधिकतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में छोटे बच्चे बीमार पड़ सकते हैं, इसी को ध्यान में रखते मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और ओडिशा समेत कई राज्यों के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां घोषित कर दी गईं हैं।
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में 24 अप्रैल से 14 जून तक रहेगा ग्रीष्मकालीन अवकाश
छत्तीसगढ़ के स्कूलों में 24 अप्रैल से ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। स्कूल शिक्षा विभाग ने भीषण गर्मी को देखते हुए राज्य के सभी शासकीय और निजी स्कूलों में 24 अप्रैल से 14 जून तक ग्रीष्मावकाश देने का निर्णय लिया है।
स्कूलों में केवल कुछ विषयों में एंडलाइन असेसमेंट का काम होना है। इसके लिए 25 अप्रैल की तारीख तय हुई है।
जो छात्र स्वेच्छा से स्कूल जाना चाहते हैं, उनको 25 अप्रैल को असेसमेंट के लिए ही बुलाया जाएगा।
मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश में 1 मई से 14 जून तक रहेगा ग्रीष्मकालीन अवकाश
मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 1 मई से 14 जून तक रहेगा। इसकी जानकारी स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने दी।
अवकाश के बाद प्रदेश भर के सभी शिक्षक 13 जून से अपने-अपने स्कूलों में पहुंचेंगे, तो वही छात्र-छात्राएं 15 जून से स्कूल में आएंगे।
बता दें कि भीषण गर्मी को देखते हुए प्रदेशभर में अधिकांश जिलों में कलेक्टरों के माध्यम से स्कूलों का समय सुबह किया गया है।
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में 2 मई से 12 जून तक रहेगा ग्रीष्मकालीन अवकाश
महाराष्ट्र के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां 2 मई से शुरू होंगी।
महाराष्ट्र स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट की तरफ से जारी किए गए सर्कुलर के अनुसार कक्षा एक से नौ और कक्षा 11 तक की कक्षाएं 12 जून तक बंद रहेंगी।
वहीं, 13 जून से छात्रों का नया सत्र शुरू होगा। इसके साथ ही सभी स्कूलों को इन कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाओं के परिणाम भी 30 अप्रैल तक घोषित करने के निर्देश दिए गए हैं।
ओडिशा
ओडिशा में 6 जून से 16 जून तक रहेगा ग्रीष्मकालीन अवकाश
ओडिशा सरकार ने स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 50 दिन से घटाकर 10 दिन करने की शनिवार को घोषणा की है।
स्कूल और सर्व शिक्षा विभाग ने एक अधिसूचना में कहा, "ग्रीष्म अवकाश की अवधि को कम कर 6 जून से 16 जून, 2022 तक किया गया है।"
ओडिशा सरकार के एक अधिकारी के मुताबिक गर्मी को ध्यान में रखते हुए 1 मई से 5 जून तक स्कूलों में शिक्षण का समय सुबह 6 बजे से 9 बजे तक होगा।