
मध्य प्रदेश: स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट के 1,000 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
क्या है खबर?
स्वास्थ्य क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है।
नेशनल हेल्थ मिशन (NHM), मध्य प्रदेश ने स्टाफ नर्स और फार्मासिस्ट के कुल 1,222 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं।
इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 1 मई से शुरू होगी और आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई है।
आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार स्ट्रैटेजिक एलायंस मैनेजमेंट सर्विसेज (SAMS) की वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
आरक्षण
आरक्षण के अनुसार किस पद पर कितनी भर्ती होंगी?
स्टॉफ नर्स: भर्ती के तहत सामान्य वर्ग के 165 पद, EWS के 61 पद, SC के 122 पद, ST के 98 पद और OBC के 165 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
फार्मासिस्ट: इसमें सामान्य वर्ग के 165 पद, EWS के 61 पद, SC के 122 पद, ST के 98 पद और OBC के 165 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
भर्ती
किस पद पर कितनी भर्ती होंगी और आयु कितनी होनी चाहिए?
पदों की संख्या: इस भर्ती अभियान के तहत स्टाफ नर्स के 611 और फार्मासिस्ट के भी 611 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। यह भर्तियां संविदा के आधार पर की जाएंगी और यह अनुबंध 31 मार्च, 2023 तक के लिए होगा। इस अनुबंध को समय-समय पर आगे बढ़ाया जाएगा।
आयु सीमा: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी, 2022 के आधार पर की जाएगी।
जानकारी
वेतन कितना मिलेगा?
नोटिफिकेशन के अनुसार, नर्स के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के चयनित होने पर उन्हें प्रति माह 20,000 हजार रुपये सैलरी दी जाएगी। वहीं, फार्मसिस्ट के पद पर आवेदन करना वाले चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 15,000 रुपये सैलरी दी जाएगी।
योग्यता
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
स्टाफ नर्स: कक्षा 12 पास होने के साथ-साथ उम्मीदवार के पास नर्सिंग और मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से GNM या BSc नर्सिंग की डिग्री होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उम्मीदवार का मध्य प्रदेश नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना भी आवश्यक है।
फार्मासिस्ट: उम्मीदवार बायोलॉजी, केमिस्ट्री और फिजिक्स विषयों के साथ कक्षा 12 पास होना चाहिए। इसके अलावा मान्यता प्राप्त संस्थान से फार्मासिस्ट की डिग्री या डिप्लोमा और मध्य प्रदेश फार्मेसी काउंसिल में फार्मासिस्ट का रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है।
आवेदन
आवेदन कहां करें?
1 मई से आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद इच्छुक उम्मीदवारों को स्ट्रेटजिक अलायंस मैनेजमेंट सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड (SAMS) की आधिकारिक वेबसाइट www.sams.co.in पर जाकर आवेदन करना होगा।
बता दें कि SAMS भारत में स्वाथ्य और डेवलपमेंट से जुड़ी सेवाएं देने वाली एक मैनेजमेंट कंसल्टेंसी एजेंसी है।
अगर उम्मीदवार इस भर्ती से जुड़ी और अधिक जानकारी जानना चाहते हैं तो वह NHM MP का आधिकारिक नोटिफिकेशन भी देख सकते हैं।