कोरोना महामारी की दूसरी लहर की तुलना में तीसरी में काफी कम हो रही मौतें- सरकार
देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में लगातार उछाल आ रहा है। बुधवार को भी 3.17 लाख नए मामले सामने आए हैं। इसी बीच गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में महामारी की तीसरी लहर का प्रकोप मानते हुए उसकी दूसरी लहर से तुलना करते हुए राहत वाले आंकड़े प्रस्तुत किए हैं। मंत्रालय ने कहा कि दूसरी लहर की तुलना में तीसरी में मृत्यु काफी कम है और वैक्सीनेशन का प्रतिशत काफी अधिक है।
भारत में क्या है कोरोना संक्रमण की स्थिति?
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 3,17,532 नए मामले सामने आए और 491 मरीजों की मौत दर्ज हुई। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,82,18,773 हो गई है। इनमें से 4,87,693 लोगों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 19,24,051 हो गई है। ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण मामलों में यह उछाल देखने को मिल रहा है। देश में आधिकारिक तौर पर ओमिक्रॉन के 9,287 मामले सामने आ चुके हैं।
नए मामलों में 10 राज्यों का सबसे अधिक योगदान- भूषण
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा कि देश में वर्तमान में 19.24 लाख सक्रिय मामले हैं और टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 16 प्रतिशत पर है। पिछले एक सप्ताह में प्रतिदिन औसतन 2.71 लाख नए मामले सामने आए हैं। एक जनवरी को सिर्फ 22,000 मामले दर्ज़ किए गए थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, गुजरात, ओडिशा, दिल्ली और राजस्थान से सबसे अधिक मामले आ रहे हैं।
"राज्यों में तेजी से बढ़ रही है टेस्ट पॉजिटिविटी रेट"
भूषण ने कहा, "19 जनवरी को समाप्त सप्ताह में 515 जिले में साप्ताहिक टेस्ट पॉजिटिविटी रेट पांच प्रतिशत से अधिक है। महाराष्ट्र में यह 2 से बढ़कर 22 प्रतिशत, कर्नाटक में चार सप्ताह पहले 0.5 से बढ़कर 15 प्रतिशत, केरल में 32 प्रतिशत और दिल्ली में 30 प्रतिशित पर पहुंच गई थी।" उन्होंने कहा, "देश में 11 राज्यों में 50,000 से ज्यादा और 13 राज्यों में 10,000-50,000 के बीच सक्रिय मामले हैं। यह बड़ी चिंता का विषय बना हुआ है।"
देश में लगातार बढ़ाई जा रही टेस्टिंग- भूषण
भूषण ने कहा कि बढ़ते मामलों के बीच देश में पिछले चार दिनों से कोरोना टेस्टिंग को लगातार बढ़ाया जा रहा है। पिछले 24 घंटों में 19,35,180 टेस्ट किए गए हैं। अब तक देश में लगभग 70.94 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।
"दूसरी लहर की तुलना में काफी कम है मृत्यु दर"
भूषण ने दूसरी और तीसरी लहर की तुलना करते हुए कहा, "देश में 30 अप्रैल, 2021 को महामारी की दूसरी लहर के चरम के दौरान 3,86,452 नए मामले सामने आए थे और 3,059 मौतें दर्ज की गई थी। उस दौरान 31,70,228 सक्रिय मामले थे और दो प्रतिशत लोगों का पूर्ण वैक्सीनेशन हुआ था।" उन्होंने कहा, "तीसरी लहर में 20 जनवरी, 2022 को 3,17,532 नए मामले, 380 मौतें और 19,24,051 सक्रिय मामले हैं। पूर्ण वैक्सीनेशन वाले लोगों का अनुपात 72% है।"
फिलहाल महामारी की चौथी लहर से गुजर रही है दुनिया- भूषण
भूषण ने कहा कि वर्तमान में पूरी दुनिया महामारी की चौथी लहर से जूझ रही है। पिछले 1 सप्ताह में प्रतिदिन 29 लाख नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं। पिछले 4 सप्ताह में अफ्रीका और यूरोप में कोरोना संक्रमण के मामले घट रहे हैं। इसी तरह एशिया में संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के महानिदेशक डॉ बलराम भार्गव ने कहा कि वैक्सीन कवरेज के कारण तीसरी लहर की गंभीरता कम है।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
वैक्सीनेशन अभियान की बात करें तो देश में अब तक वैक्सीन की 1,59,67,55,879 खुराकें लगाई जा चुकी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते दिन 73,38,592 खुराकें लगाई गईं। देश में स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन कर्मचारियों और बुजुर्गों को बूस्टर खुराक लगना शुरू हो गया है।