LOADING...
राघव चड्ढा को हार्वर्ड केनेडी स्कूल से मिला न्यौता, बताया- पब्लिक पॉलिसी और कूटनीति पढे़ेंगे
राघव चड्ढा को अमेरिका के हार्वर्ड केनेडी स्कूल से ग्लोबल लीडरशिप प्रोग्राम का न्योता मिला

राघव चड्ढा को हार्वर्ड केनेडी स्कूल से मिला न्यौता, बताया- पब्लिक पॉलिसी और कूटनीति पढे़ेंगे

लेखन गजेंद्र
Mar 06, 2025
05:46 pm

क्या है खबर?

राज्यसभा सांसद और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता राघव चड्ढा को अमेरिका के बोस्टन में स्थित हार्वर्ड केनेडी स्कूल ने ग्लोबल लीडरशिप प्रोग्राम के लिए चुना है। चड्ढा ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा की। उन्होंने कहा, "मुझे हार्वर्ड केनेडी स्कूल लीडरशिप प्रोग्राम के लिए चुना गया है। हार्वर्ड केनेडी दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित और सबसे अच्छा पब्लिक पॉलिसी स्कूल माना जाता है। इस प्रोग्राम के लिए अपने-अपने क्षेत्र में विशेषज्ञ लोगों को चुना गया है।"

आमंत्रण

पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती- चड्ढा

चड्ढा ने आगे कहा, "मुझे इस प्रोग्राम में कूटनीति, शासन, प्रशासन, पब्लिक पॉलिसी से जुड़ी हर तरह की चीजों को पढ़ने और सीखने का मौका मिलेगा। मैं इन सभी चीजों को अपने काम में सकारात्मक तरीके से ढाल पाऊंगा। वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम द्वारा चुने गए कुछ यंग ग्लोबल लीडर (YGL) को इस प्रोग्राम के लिए चुना गया है। इन कौशलों को सीखने के बाद, मैं सभी के लिए और मजबूती से काम कर पाऊंगा और सकारात्मक बदलाव ला पाऊंगा।"

ट्विटर पोस्ट

चड्ढा ने साझा किया वीडियो