LOADING...
चीन का अमेरिका को जवाब, इन वस्तुओं पर लगाया 15 प्रतिशत टैरिफ
चीन ने अमेरिका के टैरिफ का जवाब दिया

चीन का अमेरिका को जवाब, इन वस्तुओं पर लगाया 15 प्रतिशत टैरिफ

लेखन गजेंद्र
Mar 04, 2025
12:07 pm

क्या है खबर?

चीन ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ लगाने के फैसले पर जवाबी कार्रवाई करते हुए अमेरिका से आयातित कई वस्तुओं पर टैरिफ लगाने की घोषणा की है। चीन अमेरिकी कृषि और खाद्य उत्पादों के तहत आने वाली वस्तुओं के आयात शुल्क में 10 से 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी करेगा, जिससे 25 अमेरिकी फर्मों पर निर्यात और निवेश प्रतिबंध लगेंगे। बीजिंग बढ़े टैरिफ की दरें 10 मार्च से लागू करेगा।

टैरिफ

इन वस्तुओं पर लगाया गया टैरिफ

चीन के वित्त मंत्रालय ने बताया कि 10 मार्च से अमेरिकी चिकन, गेहूं, मक्का और कपास पर अतिरिक्त 15 प्रतिशत टैरिफ और अमेरिकी सोयाबीन, ज्वार, पोर्क (सुअर का मांस), बीफ, जलीय उत्पादों, फलों-सब्जियों और डेयरी आयात पर अतिरिक्त 10 प्रतिशत शुल्क लगाया जाएगा।" चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका का एकतरफा टैरिफ उपाय विश्व व्यापार संगठन के नियमों का उल्लंघन है और चीन-अमेरिका व्यापार सहयोग को कमजोर करते हैं। चीन ने कहा कि वह हित की रक्षा करेगा।

युद्ध

ट्रंप ने चीन समेत कनाडा और मेक्सिको पर भी लगाया है टैरिफ

राष्ट्रपति ट्रंप ने चीन, कनाडा और मेक्सिको से उनके देश से होने वाली नशीली दवाओं की आपूर्ति को रोकने की मांग करते हुए अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा की थी। इसके परिणामस्वरूप अमेरिका ने कनाडा और मेक्सिको से आयात पर 25 प्रतिशत और चीन पर अतिरिक्त 10 प्रतिशत का टैरिफ लगाया है, जिससे चीन का कुल टैरिफ 20 प्रतिशत हो गया है। चीन ने टैरिफ को लेकर अमेरिका से कोई बात नहीं की है।

शुल्क

अमेरिका ने चीन की किन वस्तुओं पर लगाया टैरिफ

अमेरिका ने चीन से आयातित प्रमुख उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स आयातों पर 20 प्रतिशत टैरिफ लगाया है, जिन पर पहले कोई शुल्क नहीं था। इनमें स्मार्टफोन, लैपटॉप, वीडियोगेम कंसोल, स्मार्टवॉच, स्पीकर और ब्लूटूथ डिवाइस शामिल हैं। अमेरिका का कहना है कि चीन फेंटेनाइल उत्पादन में इस्तेमाल होने वाले रसायनों की आपूर्ति करता है, जबकि चीन ने किसी तरह की गड़बड़ी से इनकार किया है। पूर्ववर्ती जो बाइडन प्रशासन में भी टैरिफ बढ़ाया गया था।

जानकारी

कनाडा ने टैरिफ बढ़ाकर दिया अमेरिका को जवाब

अमेरिका द्वारा कनाडा से आयातित वस्तुओं पर टैरिफ बढ़ाने की घोषणा करने के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भी अमेरिका आयातित वस्तुओं पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है। यह टैरिफ 107 अरब डॉलर मूल्य के अमेरिकी सामानों पर लगाया जाएगा।