
गृह मंत्रालय ने दिया जम्मू-कश्मीर में 10,000 अतिरिक्त अर्धसैनिक बलों की तैनाती का आदेश
क्या है खबर?
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार देर रात जम्मू-कश्मीर में अर्धसैनिक बलों की 100 अतिरिक्त कंपनियों को तैनात करने का आदेश जारी किया।
आदेश के तहत राज्य में 10,000 अतिरिक्त अर्धसैनिक बलों की तैनाती होगी।
ये फैसला राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल के दो दिवसीय कश्मीर दौरे के बाद लिया गया है।
डोभाल शुक्रवार को ही कश्मीर से वापस लौटे थे और देर रात ये आदेश जारी कर दिया गया।
इस फैसले से घाटी में हलचल तेज हो गई है।
आदेश
इन अर्धसैनिक बलों की होगी तैनाती
जिन 100 अतिरिक्त कंपनियों की तैनाती का आदेश जारी किया गया है, उनमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की सबसे अधिक 50 कंपनियां हैं। वहीं, SSB की 30 कंपनियां और सीमा सुरक्षा बल (BSF) और ITBP की 10-10 कंपनियां इसमें शामिल हैं।
गृह मंत्रालय के आदेश में लिखा है कि आतंकरोधी अभियानों और राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इन अतिरिक्त बलों की तैनाती की जा रही है।
जानकारी
जवानों को एयरलिफ्ट करके भेजा जाएगा जम्मू-कश्मीर
बता दें कि कश्मीर में पहले ही 40,000 अर्धसैनिक बल तैनात हैं। इस आदेश के लागू होने के बाद ये संख्या बढ़कर 50,000 हो जाएगी। खबरों के मुताबिक, इन अर्धसैनिक बलों को देश के विभिन्न इलाकों से एयरलिफ्ट करके कुछ दिनों में कश्मीर भेजा जाएगा।
बयान
जम्मू-कश्मीर DGP ने कहा, हम पहले ही कर चुके थे अनुरोध
जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि वो पहले ही उत्तर कश्मीर में तैनाती के लिए अतिरिक्त बलों की आवश्यकता का अनुरोध कर चुके थे।
उन्होंने कहा, "उत्तर कश्मीर में कम सैनिक हैं और इसलिए हमें अतिरिक्त बलों की आवश्यकता है।"
उन्होंने कहा कि इसी आवश्यकता को देखते हुए इन अतिरिक्त बलों की तैनाती की जा रही है और बाकी जो भी मकसद इससे जोड़े जा रहे हैं वो महज अटकलें हैं।
अफवाह
घाटी में धारा 35A समाप्त किए जाने की अफवाह
फैसले के बाद घाटी में हलचलें तेज हो गई हैं और इसे केंद्र सरकार के किसी बड़े कदम का संकेत माना जा रहा है।
IAS से नेता बने शाह फैजल ने इसे धारा 35A को खत्म किए जाने की अफवाह से जोड़कर देखा है।
बता दें कि 2 दिन पहले ही नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार पर धारा 35A को भंग किए जाने की आशंका को लेकर लोगों में भय पैदा करने का आरोप लगाया था।
पुराना मामला
24 फरवरी को भी तैनात की गईं थी 100 अतिरिक्त कंपनियां
बता दें कि इससे पहले 24 फरवरी को भी केंद्र सरकार ने घाटी में अर्धसैनिक बलों की अतिरिक्त 100 कंपनियों की तैनाती की थी।
तब सरकार ने कहा था कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इन बलों की तैनाती की जा रही है।
लेकिन इसके बाद जमात-ए-इस्लामी पर प्रतिबंध लगा दिया गया और इसके नेताओं और समर्थकों पर कार्रवाई की गई।
वहीं, बलों की तैनाती के बाद 26 फरवरी को भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक की थी।