LOADING...
डोनाल्ड ट्रंप ने 13 वर्षीय कैंसर पीड़ित को सीक्रेट सर्विस एजेंट बनाया
डोनाल्ड ट्रंप ने कैंसर पीड़ित को बनाया सीक्रेट सर्विस एजेंट (तस्वीर: एक्स/@JordanSchachtel)

डोनाल्ड ट्रंप ने 13 वर्षीय कैंसर पीड़ित को सीक्रेट सर्विस एजेंट बनाया

लेखन गजेंद्र
Mar 05, 2025
10:18 am

क्या है खबर?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पहले अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करने के दौरान ऐसा फैसला लिया, जिससे सब चकित रह गए। उन्होंने संबोधन के दौरान टेक्सास के 13 वर्षीय डीजे डैनियल को मानद सीक्रेट सर्विस एजेंट बनाने की घोषणा की, जो कई सालों से कैंसर से जूझ रहे हैं। ट्रंप ने घोषणा की, "आज रात, डीजे, हम आपको सबसे बड़ा सम्मान देने जा रहे हैं। मैंने सर्विस डायरेक्टर सीन करन से कहा है कि आपको आधिकारिक एजेंट बनाएं।"

सम्मान

निदेशक ने थमाया बैज, डीजे ने गले लगाया

ट्रंप की घोषणा के बाद सदन में तालियां बज उठी और कई डेमोक्रेट भी रिपब्लिकन के साथ इस खुशी के क्षण में शामिल हो गए और जश्न मनाने के लिए खड़े हो गए। डीजे के पिता भी मौके पर भावुक हो गए और डीजे को हवा में उठा लिया। तभी सदन में "डीजे-डीजे" के नारे लगने लगे। इसके बाद सीक्रेट सर्विस डायरेक्टर करन ने डीजे को आधिकारिक बैज थमाया। डीजे ने भी मुस्कुराते हुए करन को गले लगा लिया।

कहानी

ट्रंप ने सुनाई डीजे की कहानी

डीजे जब सदन की गैलरी में बैठे थे, तब ट्रंप ने उनकी कहानी लोगों से साझा की। उन्होंने बताया कि डीजे को 2018 में कैंसर के दुर्लभ रूप का पता चला था। तब डॉक्टरों ने उनके जीने के लिए 5 महीने का समय दिया था, लेकिन डीजे ने अपनी जीने की चाह नहीं छोड़ी और आज बीमारी से हिम्मत से लड़ रहे हैं। ट्रंप ने बताया कि डीजे का सपना पुलिस अधिकारी बनने का था, जिसे उन्होंने छोड़ा नहीं है।

ट्विटर पोस्ट

अमेरिकी सदन में भावुक क्षण