अमेरिका के टैरिफ के जवाब में कनाडा का बड़ा ऐलान, करोड़ों का स्टारलिंक समझौता रद्द किया
क्या है खबर?
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 4 मार्च से कनाडा पर 25 प्रतिशत आयात शुल्क (टैरिफ) लगाने की घोषणा कर दी है। इसके बाद कनाडा ने भी बड़ा जवाबी कदम उठाया है।
कनाडा ने अमेरिकी कारोबारी और ट्रंप के करीबी एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक के साथ हुए करीब 900 करोड़ रुपये के समझौते को रद्द कर दिया है।
इसके अलावा कनाडा ने ऊर्जा निर्यात में कटौती और अमेरिकी शराब पर प्रतिबंध भी लगा दिया है।
समझौता
कनाडा का स्टारलिंक के साथ क्या समझौता था?
इस समझौते के तहत ओंटारियो के घरों-व्यवसायों को स्टारलिंक के जरिए इंटरनेट उपलब्ध कराना था। पहले चरण में 15,000 घरों और व्यवसायों में इंटरनेट सेवा शुरू होनी थी।
ओंटारियो के प्रीमियर डग फोर्ड ने कहा, "हम स्टारलिंक के साथ ओंटारियो के अनुबंध को खत्म कर रहे हैं। यह हो गया। यह खत्म हो गया। ओंटारियो चुपचाप बैठकर वित्तीय झटके स्वीकार नहीं करेगा।"
फोर्ड ने दूसरे प्रांतों से भी ऐसे ही कदम उठाने का आग्रह किया।
टैरिफ
कनाडा के कई प्रांतों में अमेरिकी शराब की बिक्री बंद
कनाडा के कई प्रांतों ने अमेरिकी शराब की ब्रिकी पर प्रतिबंध लगा दिया है। ओंटारियो, क्यूबेक, ब्रिटिश कोलंबिया समेत कई राज्यों ने अपने शराब स्टोर में से अमेरिकी शराब को हटाने का आदेश दिया है।
ओंटारियो की लिकर कंट्रोल बोर्ड ने एक आदेश में कहा कि अमेरिकी टैरिफ के जवाब में स्टोर से अमेरिका उत्पादों को हटाया गया है।
वहीं, ब्रिटिश कोलंबिया ने अमेरिका के उन राज्यों से शराब खरीदना बंद कर दी है, जहां रिपब्लिकन पार्टी की सरकार है।
अमेरिका
अमेरिका ने कनाडा की किस वस्तु पर कितना टैरिफ लगाया?
अमेरिका ने कनाडा की सभी वस्तुओं पर 4 मार्च की रात से 25 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है। हालांकि, तेल और बिजली पर केवल 10 प्रतिशत टैरिफ ही लगाया गया है। पहले ये टैरिफ दरें 4 फरवरी से लागू होनी थी, जिसे दोनों देशों के नेताओं की बातचीत के बाद 30 दिनों के लिए टाल दिया गया था।
इसके जवाब में कनाडा अगले 21 दिनों में 155 अरब डॉलर के अमेरिकी आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा।
बयान
ट्रंप पर भड़के जस्टिन ट्रूडो
टैरिफ को लेकर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ट्रंप को आड़े हाथों लिया है।
उन्होंने कहा, "वे हमारी अर्थव्यवस्था को बर्बाद करना चाहते हैं, ताकि कनाडा को अमेरिका में मिला सके, लेकिन ऐसा कभी नहीं होगा। कनाडा कभी अमेरिका का 51वां राज्य नहीं बनेगा। आज अमेरिका ने अपने सबसे करीबी सहयोगी और मित्र के खिलाफ व्यापार युद्ध छेड़ दिया है, जबकि रूस के साथ सकारात्मक संबंध और व्लादिमीर पुतिन को खुश करने की कोशिश कर रहे हैं।"