LOADING...
तहव्वुर राणा ने अपने भारत प्रत्यर्पण पर आपातकालीन रोक लगाने की मांग की, बोला- प्रताड़ित करेंगे 
तहव्वुर राणा ने भारत प्रत्यर्पण के खिलाफ अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में आवेदन किया है

तहव्वुर राणा ने अपने भारत प्रत्यर्पण पर आपातकालीन रोक लगाने की मांग की, बोला- प्रताड़ित करेंगे 

लेखन आबिद खान
Mar 06, 2025
02:08 pm

क्या है खबर?

2008 मुंबई आतंकी हमलों के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा ने भारत प्रत्यर्पण से बचने के लिए नई चाल चली है। उसने अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट में आवेदन दायर कर भारत प्रत्यर्पण पर आपातकालीन रोक लगाने की मांग की है। आवेदन में राणा ने कहा कि भारत में उसे प्रताड़ित किए जाने की बहुत संभावना है, क्योंकि वह पाकिस्तानी मूल का मुसलमान है।

आवेदन

राणा ने आवेदन में क्या-क्या कहा?

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, राणा ने आवेदन में कहा कि वह कई बीमारियों से पीड़ित है, जिसमें ह्रदय, पार्किंसंस और संभवतः मूत्राशय कैंसर शामिल है। राणा के वकीलों ने तर्क दिया कि वह मुकदमे का सामना करने के लिए लंबे समय तक जीवित नहीं रह सकता है। आवेदन में कहा गया कि भारत सरकार अधिक से अधिक निरंकुश होती जा रही है और इससे भारत में राणा के निष्पक्ष सुनवाई के अधिकार को खतरा होगा।

बयान

राणा बोला- मुस्लिम होने की वजह से प्रताड़ना की संभावना

राणा ने याचिका में कहा कि पाकिस्तान मूल का मुस्लिम होने की वजह से उसे भारत में बहुत अधिक प्रताड़ित किया जाएगा। उसने याचिका में ह्यूमन राइट्स वॉच 2023 की रिपोर्ट का हवाला भी दिया है, जिसमें कहा गया था कि भारत की भाजपा सरकार धार्मिक अल्पसंख्यकों विशेष रूप से मुस्लिमों के साथ भेदभाव करती है। राणा ने कहा कि उसे किसी ऐसे खतरे में नहीं डाला जा सकता, जहां उसे "राष्ट्रीय, धार्मिक और सांस्कृतिक दुश्मनी का लक्ष्य" बनाया जाए।

प्रत्यर्पण

राणा के प्रत्यर्पण का रास्ता साफ

25 जनवरी, 2025 को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने राणा के प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी थी। राणा के पास प्रत्यर्पण से बचने का ये आखिरी कानूनी विकल्प था। इससे पहले 21 जनवरी को कोर्ट ने राणा की उस याचिका को खारिज कर दिया था, जिसमें उसने निचली अदालत के फैसले की समीक्षा करने की अपील की थी। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी राणा के प्रत्यर्पण की घोषणा की थी।

परिचय

कौन है राणा?

राणा का जन्म पाकिस्तान में हुआ था। उसने मेडिकल की पढ़ाई की है और पाकिस्तान सेना में 10 साल डॉक्टर रह चुका है। 1997 में वह कनाडा चला गया, जिसके 3 साल बाद उसने अमेरिका के शिकागो में इमीग्रेशन का काम शुरू किया। उसके पास कनाडाई नागरिकता है, लेकिन वह शिकागो में रहता है। राणा पर आरोप है कि उसने 2006 से लेकर नवंबर, 2008 तक पाकिस्तान में मुंबई हमलों के मास्टरमांइड डेविड हेडली के साथ मिलकर पूरी साजिश रची।