
डोनाल्ड ट्रंप ने कांग्रेस संबोधन में भारत का जिक्र किया, बोले- दोस्त-दुश्मन दोनों टैरिफ लगाते हैं
क्या है खबर?
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार शाम को अपने पहले अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने अपने 45 दिनों के कामों की उपलब्धियां गिनाई।
इस दौरान ट्रंप ने सबसे विवादित पारस्परिक टैरिफ मुद्दे को लेकर अपना पक्ष रखा, जो 2 अप्रैल से लागू हो रहा है। इस दौरान उन्होंने भारत में लगने वाले टैरिफ का भी जिक्र किया।
उन्होंने कहा, "अगर आप अमेरिका में अपना उत्पाद नहीं बनाते हैं तो आपको टैरिफ देना होगा।"
बयान
आगे क्या बोले ट्रंप?
ट्रंप ने आगे कहा, "कई देशों ने दशकों से हमारे खिलाफ टैरिफ का इस्तेमाल किया है और अब हमारी बारी है कि हम उन अन्य देशों के खिलाफ टैरिफ का इस्तेमाल करें। यूरोपीय संघ, चीन, ब्राजील, भारत, मेक्सिको और कनाडा। क्या आपने उनके बारे में सुना है? और अनगिनत अन्य देश हमसे बहुत ज़्यादा टैरिफ वसूलते हैं, जितना हम उनसे वसूलते हैं। यह बहुत अनुचित है।"
उन्होंने कहा कि 2 अप्रैल से ये पारस्परिक टैरिफ लागू हो जाएंगे।
टैरिफ
भारत के टैरिफ का किया जिक्र
ट्रंप ने कहा, "भारत अमेरिका से 100 प्रतिशत से ज्यादा ऑटो टैरिफ वसूलता है, हमारे उत्पादों पर चीन का औसत टैरिफ उससे दोगुना है जितना हम उनसे वसूलते हैं।"
उन्होंने कहा, "दक्षिण कोरिया का औसत टैरिफ 4 गुना ज्यादा है। सोचें, 4 गुना ज्यादा। हम दक्षिण कोरिया को सैन्य रूप से और कई अन्य तरीकों से इतनी मदद देते हैं लेकिन ऐसा ही होता है। यह दोस्त-दुश्मन दोनों ही कर रहे हैं। यह व्यवस्था अमेरिका के लिए निष्पक्ष नहीं है।"
फायदा
ट्रंप ने टैरिफ बढ़ने के फायदे गिनाए
ट्रंप ने अपने भाषण में अमेरिकी किसानों की प्रशंसा की और जोर दिया कि कनाडा और मेक्सिको से आयात पर लगाए गए टैरिफ से उनको फायदा होगा।
उन्होंने कहा, "मुझे किसान बहुत पसंद हैं, जो अब पूरे बाजार, अमेरिका में अपना सामान बेचेंगे, क्योंकि कोई आपसे प्रतिस्पर्धा नहीं कर पाएगा। क्योंकि जो सामान दूसरी कंपनियों और देशों से आते हैं, वे वाकई बहुत खराब स्थिति में होते हैं। उनका निरीक्षण नहीं किया जाता। वे अमेरिकी किसानों को नुकसान पहुंचाते हैं।"
टैरिफ युद्ध
अमेरिका के टैरिफ युद्ध पर चीन, कनाडा और मेक्सिको की जवाबी कार्रवाई
ट्रंप भले ही पारस्परिक टैरिफ के जरिए दूसरे देशों के साथ अमेरिका के टैरिफ असमानता को कम करना चाह रहे हैं, लेकिन अभी अन्य देशों ने इस पर कोई बयान नहीं दिया है।
दूसरी तरफ ट्रंप ने कनाडा, चीन और मेक्सिको पर नशीले पदार्थों की आपूर्ति न रोकने के कारण उनपर अतिरिक्त टैरिफ भी लगाया है।
इसके जवाब में कनाडा और चीन ने भी अमेरिकी आयातित सामानों पर अतिरिक्त टैरिफ लगाया है।
मेक्सिको भी इसकी तैयारी में है।