कनाडा: लिबरल पार्टी 9 मार्च को चुनेगी अपना नेता, तब तक जस्टिन ट्रूडो प्रधानमंत्री बने रहेंगे
क्या है खबर?
कनाडा में सियासी उठापटक के बीच सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी ने गुरुवार रात को घोषणा की कि वह 2025 के आम चुनाव से पहले 9 मार्च को अपना नया नेता चुन लेगी।
पार्टी के राष्ट्रीय निदेशक मंडल ने नेता चुनने के लिए गुरुवार से औपचारिक बैठक शुरू कर दी है।
पार्टी ने बयान में कहा, "एक मजबूत और सुरक्षित राष्ट्रव्यापी प्रक्रिया के बाद, लिबरल पार्टी 9 मार्च को नया नेता चुनेगी और 2025 का चुनाव लड़ने-जीतने के लिए तैयार होगी।"
मतदान
पार्टी ने शुरू किया पंजीकरण
लिबरल पार्टी के मुताबिक, नए पार्टी नेतृत्व के लिए 9 मार्च को ही मतदान होगा और उसी दिन नए नेता की घोषणा कर दी जाएगी।
पार्टी ने पंजीकृत लिबरल बनने और नेतृत्व की दौड़ में मतदान करने के लिए पात्र होने की अंतिम तिथि 27 जनवरी तय की है। नेतृत्व की दौड़ में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का प्रवेश शुल्क करीब 20.84 लाख रुपये होगा।
नया नेतृत्व चुने जाने तक जस्टिन ट्रूडो प्रधानमंत्री और पार्टी नेता बने रहेंगे।
चुनाव
किसकी है मजबूत दावेदारी?
प्रधानमंत्री पद की दौड़ में भारतीय मूल की अनीता आनंद के अलावा पूर्व उप प्रधानमंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड, विदेश मंत्री मेलानी जोली, नवाचार मंत्री फ्रांकोइस-फिलिप शैम्पेन और पूर्व केंद्रीय बैंक के गर्वनर मार्क कार्नी शामिल हैं।
ग्लोब एंड मेल ने गुरुवार देर रात रिपोर्ट दी कि फ्रीलैंड और कार्नी लिबरल पार्टी का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं, जबकि जोली और शैम्पेन इस दौड़ में शामिल होने के बारे में अनिश्चित हैं।
इस बार कनाडा को महिला प्रधानमंत्री मिल सकती हैं।