
गणतंत्र दिवस समारोह में पूर्ण वैक्सीनेशन वालों को ही मिलेगा प्रवेश, पुलिस ने जारी की गाइडलाइंस
क्या है खबर?
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 26 जनवरी को आयोजित किए जाने वाले 73वें राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। अब इसको लेकर दिल्ली पुलिस ने गाइडलाइंस भी जारी कर दी है।
इसके तहत समारोह में कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक ले चुके लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा।
इसके अलावा 15 साल के कम उम्र के बच्चों को समारोह में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। समारोह में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन जरूरी होगा।
जानकारी
राष्ट्रीय समारोह में शामिल होंगे महज 24,000 लोग
सरकार ने कोरोना महामारी को देखते हुए समारोह में शामिल होने वाले लोगों की संख्या को घटाकर 24,000 कर दिया है।
पिछले साल यह संख्या 25,000 थी। हालांकि, उससे पहले हर साल 1.25 लाख लोग इसमें शामिल होते थे। समारोह के लिए 5,200 सीटें आम दर्शकों के लिए हैं, जो टिकट खरीद सकते हैं।
इसी तरह शेष 19,000 लोगों में मेहमानों को आमंत्रित किया गया है। इसी तरह इस बार किसी भी विदेशी मुख्य अतिथि को नहीं बुलाया गया है।
गाइडलाइंस
लोगों को साथ में ले जाना होगा वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र
NDTV के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने गाइडलाइंस में कहा गया है कि समारोह में शामिल होने के लिए लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराकें लेना आवश्यक हैं। ऐसे में लोगों से अनुरोध है कि वो अपना वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र साथ में लेकर आएं।
इसी तरह पुलिस ने कहा है कि समारोह में 15 साल से कम उम्र के बच्चों को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। ऐसे में काई भी उस उम्र के बच्चों को अपने साथ लेकर न आएं।
प्रवेश
समारोह के लिए सुबह 7 बजे से दिया जाएगा प्रवेश
दिल्ली पुलिस ने कहा है कि अतिथियों के बैठने के लिए खंड सुबह सात बजे खोल दिए जाएंगे। लोग इसके हिसाब से ही पहुंचे। पार्किंग स्थल सीमित है तो सलाह दी जाती है कि कार पूल करें या टैक्सी का इस्तेमाल करते हुए समारोह स्थल पर पहुंचे।
पुलिस ने लोगों से वैध पहचान पत्र लाने और सुरक्षा जांच में सहयोग करने की भी अपील की है। सभी पार्किंग क्षेत्र में रिमोट नियंत्रित कार लॉक की चाबियां जमा की जाएंगी।
सुरक्षा
समारोह में सुरक्षा के लिए तैनात किए गए हैं 27,000 जवान
बता दें कि राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस समारोह की सुरक्षा के लिए पुलिस और अन्य अर्द्ध सैनिक बलों के कुल 50,000 से अधिक जवान तैनात किए गए हैं। इनमें 27,000 जवान दिल्ली पुलिस के हैं।
पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने रविवार को कहा था कि पुलिस उपायुक्त (DCP), सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) और निरीक्षक, उप निरीक्षक रैंक के अधिकारियों को सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आतंक रोधी व्यवस्था को और मजबूत किया गया है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
इसी तरह पुलिस ने प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखने के लिए राजपथ के आस-पास 300 CCTV कैमरे लगाए हैं। समारोह स्थल पर प्रवेश के दौरान चेहरे की पहचान प्रणाली (FRS) का इस्तेमाल किया जाएगा। निगरानी के लिए ड्रोन भी तैनात किए गए हैं।
परेड
परेड में शामिल होंगी 16 टुकड़ी और 17 सैन्य बैंड
भारतीय सेना के अनुसार, गणतंत्र दिवस परेड में सशस्त्र बलों, केंद्रीय अर्धसैनिक बलों, दिल्ली पुलिस, राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC), राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) की 16 मार्चिंग टुकड़ी और 17 सैन्य बैंड, पाइप और ड्रम बैंड शामिल होंगे।
इसी तरह वायुसेना की ओर से एयर शो और थल सेना की ओर से मिसाइल और टैंकों का भी प्रदर्शन किया जाएगा।
इसके अलावा विभिन्न राज्यों, विभागों और सशस्त्र बलों की 25 झांकियों का भी प्रदर्शन किया जाएगा।