दिल्ली में जूनियर इंजीनियर के पदों पर निकली भर्ती, यहां से करें आवेदन
इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर चुके युवाओं के लिए दिल्ली में सरकारी नौकरी का अच्छा अवसर है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) और जूनियर इंजीनियर (सिविल) के लिए कुल 691 पदों पर आवेदन आमंत्रित कर रहा है। इच्छुक उम्मीदवार DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 जनवरी, 2022 से शुरू होगी और इसकी आखिरी तारीख 9 फरवरी, 2022 है।
किस वर्ग के लिए कितने पदों पर भर्ती होगी?
जूनियर इंजीनियर सिविल: जनरल कैटेगरी के लिए 270 सीटें, आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) के लिए 77 सीटें, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 116 सीटें, अनुसूचित जाति (SC) के लिए 85 सीटें और अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 27 सीटों पर भर्तियां होनी हैं। जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल: जनरल कैटेगरी के लिए 40 सीटें, EWS के लिए 21 सीटें, OBC के लिए 34 सीटें, SC के लिए 14 सीटें और ST के लिए सात सीटें रखी गई हैं।
योग्यता और उम्र कितनी होनी चाहिए?
योग्यता: इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा संबंधित फील्ड (सिविल या इलेक्ट्रिकल) में दो वर्ष का अनुभव मांगा गया है। उम्र सीमा: उम्मीदवारों की उम्र 9 फरवरी, 2022 को कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष तक होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंडों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।
आवेदन शुल्क कितना देना होगा और वेतन कितना मिलेगा?
आवेदन शुल्क: जनरल, OBC और EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि अन्य आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है। आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के जरिए ऑनलाइन मोड में कर सकते हैं। वेतनमान: सिविल जूनियर इंजीनियर को 9,300-34,800 रुपये और ग्रेड पे 4,200 रुपये मिलेगा। वहीं, इलेक्ट्रिकल जूनियर इंजीनियर के पद पर चयन होने के बाद 9,300-34,800 रुपये और ग्रेड पे 4,200 रुपये मिलेगा।
इन पदों के लिए आवेदन कैसे करें?
आवेदन के लिए उम्मीदवार को पहले यह सुनिश्चित करना होगा कि वह DSSSB के अधिकारिक पोर्टल www.dsssbonline.nic.in पर वह पंजीकृत है। जो उम्मीदवार DSSSB की भर्ती के लिए आवेदन कर रहा है, उसे पंजीकरण के बाद यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग लॉगिन करने के लिए करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार को जिस पद के लिए आवेदन करना है, वह उसे पूरा कर ले। भर्ती से जुड़ी जानकारी के लिए DSSSB की अधिकारिक नोटिफिकेशन भी पढ़ सकते हैं।