Page Loader
गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान कांग्रेस नेताओं ने एक-दूसरे को जड़े थप्पड़, देखें वीडियो

गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान कांग्रेस नेताओं ने एक-दूसरे को जड़े थप्पड़, देखें वीडियो

Jan 26, 2020
04:16 pm

क्या है खबर?

रविवार को मध्य प्रदेश में कांग्रेस के दो नेता गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान ही आपस में भिड़ गए। इंदौर में गांधी नगर स्थित कांग्रेस कार्यालय में हो रहे इस समारोह में देवेंद्र सिंह यादव और चंदू कुंजीर के बीच थप्पड़बाजी हो गई और दोनों ने एक-दूसरे को थप्पड़ जड़ दिए। मौके पर मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों ने दोनों को अलग कराया। लेकिन ऐसा होने से पहले उनकी लड़ाई कैमरे में कैद हो चुकी थी।

बहस

थप्पड़बाजी से पहले हो रही थी बहस

वीडियो में चंदू और देवेंद्र को एक-दूसरे को थप्पड़ मारते हुए देखा जा सकता है और इस बीच कांग्रेस नेता और पुलिसकर्मी उन्हें दूर करने की कोशिश कर रहे हैं। दोनों के बीच किस बात को लेकर झगड़ा हुआ था, ये अभी तक स्पष्ट नहीं है। लेकिन थप्पड़बाजी होने से पहले से ही दोनों में बहस हो रही थी और कुछ पुलिस अधिकारी और पार्टी कार्यकर्ता उनके आसपास ही मौजूद थे।

ट्विटर पोस्ट

देखें मारपीट का वीडियो

धक्का-मुक्की

कमलनाथ के स्वागत के लिए भी कार्यकर्ताओं में धक्का-मुक्की

गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान उसके दो नेताओं के बीच मारपीट की ऐसी तस्वीरें और वीडियो विरोधियों को कांग्रेस पर निशाना साधने का मौका दे सकती हैं। हालांकि चंदू और देवेंद्र दोनों ही राज्य कांग्रेस के बहुत बड़े नेता नहीं है। मारपीट की इस घटना के कुछ देर बाद ही मुख्यमंत्री कमलनाथ समारोह में पहुंचे और उनके स्वागत के लिए भी कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं में धक्का-मुक्की देखने को मिली।

भाषण

कमलनाथ बोले, देश के संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध

इस मौके पर ध्वजारोहण करने के बाद अपने भाषण में कमलनाथ ने कहा कि सभी लोग देश के संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा, "देश आज एक बार फिर 70 साल पहले जैसे हालातों से गुजर रहा है। सामने आ रही चुनौतियों से हम सब को मिल-जुलकर निपटना है। कांग्रेस इन सब चुनौतियों से निपटने में सक्षम है। हम सब देश की अखंडता, एकता और संविधान के मूल्यों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"