कोरोना वायरस की गिरफ्त में संसद, बजट सत्र से पहले संक्रमित पाए गए 875 कर्मचारी

कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर के कारण संसद के बजट सत्र पर संकट के बादल छा गए हैं। बजट सत्र से पहले संसद के 875 कर्मचारियों को संक्रमित पाया गया है। 2,847 कर्मचारियों का टेस्ट करने के बाद इन कर्मचारियों को संक्रमित पाया गया है। इन मामलों के सामने आने के बाद इस बात पर विचार-विमर्श किया जाएगा कि 31 जनवरी को सत्र की शुरूआत के समय दोनों सदनों को एक साथ बैठाया जाए या नहीं।
31 जनवरी को शुरू होने जा रहा बजट सत्र 8 अप्रैल तक दो चरणों में होगा। पहले चरण के बाद सत्र लगभग एक महीने तक स्थगित रहेगा और फिर दूसरा चरण शुरू होगा। इस दौरान 1 फरवरी को बजट पेश किया जाएगा। बजट पेश होने से एक दिन पहले सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हैं। कर्मचारियों के संक्रमित पाए जाने के बाद इसी पर संकट के बादल छाए हुए हैं।
बता दें कि बजट सत्र से पहले राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। उन्हें कल हैदराबाद में संक्रमित पाया गया और वे एक हफ्ते तक होम आइसोलेशन में रहेंगे। महामारी के दौरान ये दूसरी बार है जब नायडू को संक्रमित पाया गया है और इससे पहले सितंबर, 2020 में भी उन्हें कोरोना से संक्रमित पाया गया था। तब भी वे घर पर रहकर ही ठीक हो गए थे।
गौरतलब है कि दिसंबर के अंत से शुरू हुई तीसरी लहर के दौरान कई बड़े नेताओं को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है। शनिवार को ही पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा को संक्रमित पाया गया था और लक्षण न होने के बावजूद उन्हें एहतियातन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले बीते हफ्ते मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा को भी कोरोना से संक्रमित पाया गया था। अभी वे भी ठीक हैं।
इससे पहले इसी महीने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है। उनमें हल्के लक्षण देखे गए थे और वे घर पर रहकर ही ठीक हो गए थे।
भारत अभी कोरोना की तीसरी लहर का सामना कर रहा है और इसका प्रमुख कारण ओमिक्रॉन वेरिएंट को माना जा रहा है। देश में अभी तक 3,95,43,328 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है। इनमें से 4,89,848 लोगों की मौत हुई है। बीते दिन देश में 3,06,064 नए मामले सामने आए और 439 मरीजों की मौत दर्ज हुई। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 22,49,335 हो गई है। ओमिक्रॉन के आधिकारिक मामले 10,000 से अधिक हैं।