LOADING...
कोरोना की तीसरी लहर का असर शुरू, इन राज्यों में बंद हुए स्कूल-कॉलेज
ओमिक्रॉन के चलते पाबंदियां लगनी शुरू हुईं

कोरोना की तीसरी लहर का असर शुरू, इन राज्यों में बंद हुए स्कूल-कॉलेज

लेखन तौसीफ
Jan 04, 2022
01:27 pm

क्या है खबर?

कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देश में तरह-तरह की पाबंदियां लगनी शुरू हो चुकी हैं। इसी के तहत राज्यों में एक बार फिर स्कूल-कॉलजों को बंद करने के आदेश दे दिए गए हैं। पिछले 24 घंटे में 37,379 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 34,960,261 पहुंच गई है। आईये जानते हैं कि किन-किन राज्यों ने शिक्षण संस्थान बंद करने के आदेश दिए हैं।

महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में पहली से आठवीं कक्षा तक के स्कूल 31 जनवरी तक रहेंगे बंद

महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच पहली से आठवीं कक्षा तक के स्कूलों को 31 जनवरी तक बंद करने का फैसला किया है। वहीं, मुंबई में भी बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने पहली से लेकर नौवीं कक्षा और 11वीं कक्षा के स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है। हालाँकि, 10वीं और 12वीं के छात्रों की ऑफलाइन पढ़ाई चलती रहेगी। बता दें कि इस दौरान बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी।

दिल्ली

दिल्ली में 27 दिसंबर से बंद हैं सभी कक्षाओं के स्कूल

देश की राजधानी दिल्ली में 27 दिसंबर, 2022 को 'येलो अलर्ट' घोषित होते ही सभी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। दिल्ली शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि अगले आदेश तक सभी स्कूल बंद रहेंगे। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि स्कूल और अधिक समय तक बंद रखे जा सकते हैं।

Advertisement

पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल सरकार ने सोमवार से सभी स्कूलों को बंद करने के दिए आदेश

पश्चिम बंगाल सरकार ने भी संक्रमण के मामलों में भारी वृद्धि के चलते सोमवार से सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने के आदेश के साथ कोविड संबंधी प्रतिबंधों को फिर लागू कर दिया है। बता दें कि पिछले बुधवार को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अधिकारियों से राज्य में कोरोना के वेरिएंट ओमिक्रॉन को संभालने के उपायों की समीक्षा करने और कुछ समय के लिए शिक्षण संस्थानों को बंद करने की सलाह दी थी।

Advertisement

हरियाणा

हरियाणा में 12 जनवरी तक सभी निजी और सरकारी शैक्षणिक संस्थान बंद

हरियाणा में शनिवार को 12 जनवरी तक सभी निजी और सरकारी शैक्षणिक संस्थान बंद करने के आदेश दिए गए हैं। राज्य में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। आगे भी संस्थानों का शुरू होना कोरोना के हालात पर ही निर्भर होगा। सरकार के आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि राज्य में सभी स्कूल, कॉलेज, पॉलिटेक्निक, कोचिंग संस्थान, पुस्तकालय और प्रशिक्षण संस्थान (चाहे सरकारी हो या निजी), आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में 14 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल

शिक्षा विभाग के अकादमिक कैलेंडर के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में स्कूल 14 जनवरी, 2022 तक बंद रहेंगे। उत्तर प्रदेश में 12वीं तक की कक्षाओं को 31 दिसंबर, 2021 से 14 जनवरी, 2022 तक शीतकालीन छुट्टियों के कारण बंद रखने का फैसला किया है। इससे पहले सरकार ने 8वीं तक की कक्षाओं को बंद करने की घोषणा की थी। उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

बिहार

बिहार के कई जिलों में 8 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल

भीषण ठंड को देखते हुए बिहार के कई जिलों में स्‍कूलों को 8 जनवरी तक बंद करने का फैसला लिया गया है। इस अवधि में पहली से आठवीं कक्षा तक के स्‍कूल नहीं खुलेंगे। बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि सरकार बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है और यदि कोरोना संक्रमण को लेकर ऐसी कोई परिस्थिति पैदा हुई तो बच्चों की सुरक्षा को ध्यान रखते हुए तत्काल फैसला भी लिया जाएगा।

ओडिशा

ओडिशा में कक्षा 1 से 5 तक के स्कूल खोलने के फैसले पर रोक

कोविड-19 मामलों में तेज वृद्धि के बीच ओडिशा सरकार ने ​​कक्षा 1 से 5 के छात्रों के लिए स्कूलों को फिर से खोलने के अपने फैसले पर रोक लगा दी है। स्कूल और जन शिक्षा मंत्री एसआर दास ने कहा कि अधिकारियों ने राज्य भर के विभिन्न प्राथमिक स्कूलों का दौरा किया और हितधारकों के साथ चर्चा के बाद यह निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि कक्षा 6 से 10 के छात्रों के लिए ऑफलाइन कक्षाएं अभी भी जारी रहेंगी।

Advertisement