महाराष्ट्र: ऑक्सीजन की मांग प्रतिदिन 800 मीट्रिक टन पर पहुंचने पर लगाया जाएगा लॉकडाउन- स्वास्थ्य मंत्री
देश में कोरोना वायरस के बेहद खतरनाक माने जा रहे ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। शनिवार को देश में इसके संक्रमितों की संख्या 440 पर पहुंच गई है। इसी तरह महाराष्ट्र में भी इसके मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। इसी बीच महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि राज्य में ऑक्सीजन की मांग प्रतिदिन 800 मीट्रिक टन पर पहुंचने के बाद राज्यव्यापी लॉकडाउन लगाया जा सकता है।
राज्य में तेजी से बढ़ रहे हैं ओमिक्रॉन के मामले- टोपे
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्री टोपे ने कहा कि राज्य में ओमिक्रॉन के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है, लेकिन संक्रमितों को ICU में भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ रही है। इसी तरह उन्हें ऑक्सीजन की भी जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में राज्यव्यापी लॉकडाउन उसी स्थिति में लागू किया जाएगा, जब ऑक्सीजन की खपत प्रतिदिन 800 मीट्रिक टन के पार पहुंच जाएगी। फिलहाल, स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से की कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील
स्वास्थ्य मंत्री टोपे ने कहा, "हम नहीं चाहते कि लोगों को अधिक प्रतिबंधों का सामना करना पड़े। ऐसे में मैं लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने की अपील करता हूं।" उन्होंने आगे कहा, "वर्तमान हालातों में मास्क और सोशल डिस्टेसिंग महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। ऐसे में लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग में लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। इसी तरह वैक्सीन लगवाने से बचे लोगों को भी अपनी बारी पर वैक्सीन लगवानी चाहिए।"
महाराष्ट्र सरकार ने लागू की पाबंदियां
महाराष्ट्र में बढ़ते ओमिक्रॉन के मामलों को देखते हुए सरकार ने शुक्रवार को कई पाबंदियों की घोषणा की है। इसके तहत अब सार्वजनिक स्थानों पर रात 9 से सुबह 6 बजे के बीच पांच से अधिक व्यक्तियों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसी तरह सरकार ने क्रिसमस और नए साल पर होने वाले सभी सार्वजनिक कार्यक्रम और समारोह पर भी रोक लगाते हुए लोगों से घरों में ही सादगीपूर्वक जश्न मनाने की अपील की है।
मुंबई में सामने आए कोरोना संक्रमण के 757 नए मामले
स्वास्थ्य मंत्री की चेतावनी के बीच मुंबई में कोरोना संक्रमण के मामलों में भी तेजी आ गई है। मुंबई में शनिवार को एक बार फिर 757 नए मामले दर्ज किए गए हैं। 24 जून के बाद मुंबई में यह संक्रमण का सबसे बड़ा आंकड़ा है।
भारत में 440 पर पहुंची ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या
भारत में ओमिक्रॉन के मामलों में तेजी से उछाल आ रहा है। अब तक 17 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में इसके 440 मामले सामने आ चुके हैं। महाराष्ट्र 110 संक्रमितों के साथ पहले स्थान पर है, वहीं 79 मरीजों के साथ दिल्ली दूसरे स्थान पर है। इसी तरह गुजरात (43), राजस्थान (43), तेलंगाना (38), केरल (37), तमिलनाडु (34), कर्नाटक (31), ओडिशा, आंध्र प्रदेश, हरियाणा चार-चार, बंगाल और जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश तीन-तीन, चंडीगढ़, लद्दाख, उत्तराखंड में एक-एक मामला है।