कैबिनेट ने दी 'चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ' बनाने की मंजूरी, जानिए क्या है यह पद
केंद्रीय कैबिनेट से मंगलवार को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) का नया पद बनाने की मंजूरी दी। एक चार स्टार जनरल को CDS बनाया जाएगा और वो रक्षा मंत्रालय में सैन्य मामलों के विभाग के प्रमुख होंगे। उनका वेतन तीनों सेनाओं के प्रमुखों के बराबर ही होगा। कैबिनेट की बैठक के बाद ये जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इसे भारत के रक्षा प्रबंधन में एक बड़ा सुधार बताया।
प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले से की थी पद बनाने की घोषणा
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) पद बनाने की घोषणा की थी। CDS देश की तीनों सेनाओं के प्रमुखों से ऊपर का पद होगा, जो सैन्य बलों और प्रधानमंत्री के बीच संपर्क का माध्यम बनेगा। इसका काम तीनों सेनाओं के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करना होगा, ताकि किसी संघर्ष या युद्ध की स्थिति में नुकसान को कम किया जा सके।
सुरक्षा मामलों की समिति की हिस्सा भी होंगे CDS
प्रधानमंत्री के अलावा रक्षा मंत्री और सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) को सीधे सलाह देना भी CDS की जिम्मेदारी का हिस्सा होगा। इसके अलावा वो चीफ्स ऑफ स्टाफ कमिटी के भी स्थाई सदस्य होंगे।
कारगिल युद्ध के बाद उठी थी CDS पद की मांग
भारत में तीनों सेनाओं के प्रमुख के तौर पर CDS पद बनाए जाने की मांग सबसे पहले कारगिल युद्ध के बाद उठी थी। युद्ध के बाद गृह मंत्री लालकृष्ण आडवाणी की अध्यक्षता वाले मंत्रिमंडल समूह (GOM) ने CDS की स्थापना की सिफारिश की थी। सिफारिश में कहा गया था कि अगर कारगिल युद्ध के समय ये व्यवस्था होती तो भारतीय सेनाओं को हुए नुकसान को कम किया जा सकता था।
तीनों सेनाओं में असहमति के कारण नहीं बन पाया पद
इस सिफारिश के बाद तत्कालीन अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने CDS पद बनाने की कोशिश की, लेकिन तीनों सेनाओं में इसे लेकर सहमति नहीं बनी। जहां थल सेनाध्यक्ष और नौसेना प्रमुख इसके समर्थन में थे, वायुसेना प्रमुख ने इसे लेकर असहमति जताई थी। आम सहमति न बनने के बाद CDS की जगह चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी (CoSC) का पद बनाया गया, लेकिन इसके पास CDS जितनी शक्तियां नहीं होती हैं।
जनरल बिपिन रावत को बनाया जा सकता है पहला CDS
प्रधानमंत्री मोदी के पहली बार सत्ता में आने के बाद ही CDS पद पर काम चल रहा था। तत्कालीन रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने 2 साल के अंदर ये पद बनाने की घोषणा की थी। हालांकि उनके खराब स्वास्थ्य के कारण इसमें देरी हुई। खबरों के अनुसार मौजूदा थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत को देश का पहला CDS बनाया जा सकता है। वो 31 दिसंबर 2019 को रिटायर हो रहे हैं।
इन देशों में पहले से लागू है CDS व्यवस्था
दुनिया के कई बड़े देशों में CDS पद की व्यवस्था पहले से है। सेना के सभी विभागों में बेहतर तालमेल के लिए अमेरिका, चीन, ब्रिटेन, जापान और नाटो देशों की सेनाओं में CDS व्यवस्था पिछले काफी समय से काम कर रही है।