Page Loader
प्राइवेट तस्वीरें-वीडियो लीक होने पर पाकिस्तानी सिंगर ने छोड़ी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री, कहा- अल्लाह मुझे माफ करे

प्राइवेट तस्वीरें-वीडियो लीक होने पर पाकिस्तानी सिंगर ने छोड़ी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री, कहा- अल्लाह मुझे माफ करे

Nov 05, 2019
03:45 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तानी सिंगर राबी पीरज़ादा ने सोमवार को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को छोड़ने का फैसला किया है। ये फैसला राबी ने अपनी प्राइवेट तस्वीरें ऑनलाइन लीक होने के बाद लिया है। सोशल मीडिया पर राबी ने यह खबर अपने फैन्स के साथ साझा की है। मालूम हो कि राबी इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कश्मीर मुद्दे पर आत्मघाती हमले की धमकी देने की वजह से भी सुर्खियों में रह चुकी हैं।

बयान

राबी ने ट्विटर पर दी जानकारी

राबी ने ट्विटर पर लिखा, 'मैं, राबी पीरज़ादा ने इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को छोड़ दिया है।' राबी ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, 'अल्लाह मेरे पापों को माफ करे और मेरे प्रति लोगों के दिलों को नरम करे।'

सोशल मीडिया

ऑनलाइन लीक हुए थे राबी के प्राइवेट वीडियोज़-तस्वीरें

बता दें कि पिछले हफ्ते राबी के प्राइवेट वीडियो और तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो गईं थीं। ये तस्वीरें और वीडियोज़ तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। इस वजह से राबी को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया गया था। जानकारी दे दें कि वीडियोज़ में राबी अश्लील डांस करते दिख रहीं थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राबी ने इसको लेकर ने संघीय जांच एजेंसी के पास शिकायत दर्ज कराई है।

जानकारी

राबी ने पीएम मोदी को दी थी आत्मघाती हमले की धमकी

इसके पहले राबी कश्मीर मुद्दे पर पीएम मोदी को धमकी देने की वजह से सुर्खियों में आईं थीं। राबी ने पीएम मोदी को आत्मघाती हमले की धमकी दी थी। राबी ने एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें वह सुसाइड जैकेट पहने दिखाईं दे रहीं थीं।

वीडियो

पीएम मोदी पर राबी ने सांप छोड़ने की भी दी थी धमकी

इतना ही नहीं राबी ने पीएम मोदी को कश्मीर मुद्दे पर सापों और मगरमचछों से भी डराने की कोशिश की थी। उन्होंने एक वीडियो अपलोड किया था जिसमें वह सांप पकड़े दिख रहीं थीं। राबी ने पीएम मोदी पर सांप छोड़ने की धमकी दी थी। इस पर वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन एंड पार्क्स विभाग ने जंगली जानवरों को रखने के लिए राबी के खिलाफ कार्रवाई तक की थी। लाहौर की एक अदालत ने उनके खिलाफ वारंट तक जारी किया था।