PoK में इमरान खान की रैली आज, कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान की नीति का करेंगे खुलासा
जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर पिछड़ने के बाद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान शुक्रवार को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) की राजधानी मुजफ्फराबाद में रैली करेंगे। इस दौरान वह कश्मीर मुद्दे पर अपनी सरकार की नीति का खुलासा करेंगे। गुरुवार को इसकी जानकारी देते हुए पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने कहा कि कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए पाकिस्तान तीसरे पक्ष की सहायता लेने को तैयार है और इसकी कानूनी वैधता अंतरराष्ट्रीय कानूनों के आधार पर होनी चाहिए।
बातचीत के जरिए मामला सुलझाने को तैयार पाकिस्तान- फैसल
फैसल ने कहा कि कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता को लेकर पाकिस्तान तैयार है, लेकिन भारत इसके लिए राजी नहीं है। पाकिस्तान का मानना है कि सभी समस्याओं को बातचीत के जरिए सुलझाया जाना चाहिए।
कश्मीर पर ध्यान खींचने की कोशिश करुंगा- इमरान खान
इमरान खान ने भी ट्वीट कर अपनी रैली का जानकारी दी थी। उन्होंने ट्वीट किया था, 'मैं इस शुक्रवार को मुजफ्फराबाद में एक बड़ा जलसा करने जा रहा हूं। इसके जरिए मैं पूरी दुनिया का ध्यान कश्मीर पर लाने की कोशिश करूंगा और कश्मीरियों को यह दिखाऊंगा कि हम उनके साथ पूरी तरह खड़े हैं।' फैसल ने भी ऐसा ही बयान जारी किया था। हालांकि, उन्होंने इस बारे में और ज्यादा जानकारी नहीं दी।
बलोच कार्यकर्ताओं ने बताई पाकिस्तान के अत्याचार की कहानी
जम्मू-कश्मीर में मानवाधिकारों की स्थिति को लेकर सवाल उठाने वाला पाकिस्तान खुद घिर गया है। बलोचिस्तान के राजनीतिक और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने बलोच लोगों पर पाकिस्तान द्वारा किए जा रहे जुल्मों को लेकर आवाज उठाई है। वहीं पाकिस्तान के गृह मंत्री के एक बयान ने आतंक की नीति को लेकर इमरान सरकार की पोल खोल दी है। आतंकी संगठनों पर कार्रवाई की बात कहने वाली सरकार उनकी मदद के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रही है।
"प्रतिबंधित संगठनों को मुख्यधारा में लाना होगा"
पाकिस्तान के गृहमंत्री एजाज अहमद शाह ने इंटरव्यू में कहा कि सरकार आतंकी संगठनों पर करोड़ों रुपये खर्च कर रही है। उन्होंने कहा कि जमात-उद-दावा ने पाकिस्तान को नुकसान नहीं पहुंचाया है और अब ऐसे संगठनों को मुख्यधारा में लाने का समय आ गया है।
पाकिस्तान के दावों पर भारत का पलटवार
पाकिस्तान के विदेश मंंत्री शाह महमूद कुरैशी ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) में कहा था कि कश्मीर धरती की सबसे बड़ी जेल बन गया है और वहां मानवाधिकारों का हनन हो रहा है। इस पर पलटवार करते हुए भारत ने कहा था कि पाकिस्तान झूठ बोल रहा है। यह दावा वो देश कर रहा है जो लंबे समय से आतंकियों का गढ़ बना हुआ है। भारत ने कहा कि वह मानवाधिकार की सुरक्षा में विश्वास रखता है।
PoK पर यह बोले भारतीय सेना प्रमुख
भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को लेकर कहा है कि सेना हर कार्रवाई के लिए तैयार है। जनरल रावत ने PoK को भारत में मिलाने संबंधी एक सवाल के जवाब में कहा, "इस पर कार्रवाई सरकार करती है। सरकार के निर्देशों के अनुसार दूसरी संस्थाएं काम करेंगी।" इस पर सेना की तैयारी को लेकर उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सेना हर कार्रवाई के लिए तैयार रहती है।