प्रकाश जावड़ेकर ने कहा- अब अगले साल से चार साल की होगी B.Ed की डिग्री
अगर आप भी अगले साल B.Ed करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए ये खबर जानना बहुत जरूरी है। अगले साल से बैचलर इन एजुकेशन यानी कि B.Ed की डिग्री चार साल की हो जाएगी। जी हां, सरकार अगले साल से B.Ed के कोर्स को चार साल का करने जा रही है। ऐसा इसलिए किया गया है, जिससे कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार किया जा सके। आइए जानें क्या है पूरी खबर।
प्रकाश जावड़ेकर ने कहा ये
इसकी जानकारी गुरुवार को मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दी है। जावड़ेकर ने केंद्रीय विद्यालय और जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्यों को संबोधित करते हुए कहा कि हम अगले साल से चार साल का इंटिग्रेडिट कोर्स लांच करने वाले हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि पढ़ाई की गुणवत्ता नीचे गिर गई है, क्योंकि उम्मीदवारों के लिए यह आखिरी विकल्प होता है। इसे पहला विकल्प होना चाहिए। उम्मीदवारों के लिए यह प्रोफेशनल पसंद होनी चाहिए न कि बची हुई।
12वीं के बाद कर सकते हैं B.Ed
अगर आप ये सोच रहे हैं कि इससे आपका एक साल और बढ़ जाएगा तो आपको बता दें कि इस नियम से आपका एक साल बढ़ेगा नहीं बल्कि एक साल बचेगा। अगले साल से आप सीधे 12वीं के बाद B.Ed में दाखिला ले सकते हैं। अभी B.Ed में दाखिला लेने के लिए पहले स्नातक की पढ़ाई करनी पड़ती है। जावड़ेकर ने कहा कि लगभग 15-20 राज्य क्लास 5 से 8 के लिए परीक्षा का आयोजन कर रहे हैं।
नो डिटेंशन पॉलिसी है लागू
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत जनवरी, 2019 से इन कक्षाओं में अब नो डिटेंशन पॉलिसी लागू है। B.Ed करने के बाद आप सरकारी स्कूल में टीचर बन सकते हैं।