PoK मुद्दे पर बोले जनरल रावत, कहा- सरकार लेगी फैसला, सेना हर कार्रवाई के लिए तैयार
जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त करने के ऐलान के समय गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में कहा था कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) सहित सम्पूर्ण जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है। इसके बाद रक्षा मंत्री समेत कई मंत्रियों ने कहा कि पाकिस्तान से अब केवल PoK पर बात होगी। अब थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि यह फैसला सरकार को लेना है और सेना इसके लिए पूरी तरह तैयार है।
सेना हर कार्रवाई के लिए तैयार- जनरल रावत
जनरल रावत से केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के उस बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गई थी, जिसमें उन्होंने कहा कि सरकार का अगला एजेंडा PoK को भारत का अभिन्न हिस्सा बनाना है। इसके जवाब में जनरल रावत ने कहा, "इस पर कार्रवाई सरकार करती है। सरकार के निर्देशों के अनुसार दूसरी संस्थाएं काम करेंगी।" इस पर सेना की तैयारी को लेकर उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सेना हर कार्रवाई के लिए तैयार रहती है।
सरकार के निर्देश पर काम करेंगी संस्थाएं- जनरल रावत
जितेंद्र सिंह ने बताया एजेंडा
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा है कि सरकार का अगला एजेंडा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को भारत में लाना है। उन्होंने कहा, 'यह केवल मेरी या मेरी पार्टी की प्रतिबद्धता नहीं है बल्कि यह 1994 में पीवी नरसिंह राव के नेतृत्व वाली तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा सर्वसम्मति से पारित संकल्प है। यह एक स्वीकार्य रुख है।" सिंह से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ ने कहा था कि अगर पाकिस्तान से बात होगी तो PoK पर होगी।
शाह बोले- PoK के लिए जान देने के लिए भी तैयार
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा था, "क्या कांग्रेस PoK को भारत का हिस्सा नहीं मानती। हम तो इसके इसके लिए जान देने को तैयार हैं।" उन्होंने कहा, "जब-जब मैंने जम्मू-कश्मीर बोला है तब-तब इसमें PoK और अक्साई चिन भी समाहित हैं।"
अपने कब्जे वाले कश्मीर को आजाद कश्मीर कहता है पाकिस्तान
आजादी के बाद पाकिस्तान ने कबायली हमला कर कश्मीर के एक हिस्से पर कब्जा कर लिया था। यह लगभग 13,300 वर्ग किलोमीटर दायरे में फैला है और इसकी आबादी करीब 45 लाख है। पाकिस्तान ने इसे प्राशसनिक तौर पर आजाद कश्मीर और गिलगित-बाल्टिस्तान के तौर पर बांटा हुआ है। "आजाद कश्मीर" की राजधानी मुजफ्फराबाद है और इसमें कुल आठ जिले हैं। यहां से अकसर पाकिस्तान की ज्यादतियों की खबरें सामने आती रहती है।