तेलंगाना: वैक्सीन की कमी के चलते आज नहीं हो रहा वैक्सीनेशन, सोमवार से फिर होगा शुरू
दुनिया की 'वैक्सीन फैक्ट्री' कहे जाने वाले भारत में इन दिनों कोरोना वायरस वैक्सीन की कमी पड़ रही है। पिछले कुछ दिनों से कई राज्यों ने केंद्र सरकार के सामने वैक्सीन की कमी की बात रखी है। तेलंगाना ने तो रविवार को वैक्सीन की कमी का हवाला देते हुए सरकारी केंद्रों पर वैक्सीनेशन बंद कर दिया है। सरकार का कहना है कि राज्य में वैक्सीन की खुराकें कम पड़ रही हैं। आइये, पूरी खबर जानते हैं।
सोमवार से फिर शुरू होगा वैक्सीनेशन
शनिवार को मीडिया को बात करते हुए तेलंगाना के जन स्वास्थ्य निदेशक डॉ जी श्रीनिवास राव ने कहा कि पिछले दो दिनों से वैक्सीन की कमी पड़ रही है और सोमवार से वैक्सीनेशन अभियान फिर से शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के पास वैक्सीन की एक-दो लाख खुराकें बची हैं, जिनसे अधिक से अधिक दो दिन वैक्सीनेशन हो सकता है। शुक्रवार को राज्य में 1.75 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई थी।
जून तक एक करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य
राव ने बताया कि राज्य में अभी तक वैक्सीन की लगभग 28 लाख खुराकें लगाई जा चुकी हैं, जिनमें से लगभग 25 लाख पहली खुराक है। उन्होंने कहा, "हम रोजाना 1.5 लाख लोगों को वैक्सीन लगा रहे हैं। जून के अंत तक हम 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन लगा सकते हैं।" बता दें कि तेलंगाना सरकार ने जून के अंत तक एक करोड़ लोगों को वैक्सीनेट करने का लक्ष्य रखा है।
कई राज्यों ने कही वैक्सीन की कमी की बात
वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने की योजना बना रहे तेलंगाना को उम्मीद है कि उसे केंद्र की तरफ से जल्द ही वैक्सीन मिल जाएगी। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र और राजस्थान समेत कई राज्यों ने वैक्सीन की कमी की बात कही है। महाराष्ट्र में इस कारण कई वैक्सीनेशन केंद्र भी बंद करने पड़े थे। हालांकि, केंद्र की तरफ से वैक्सीन की उपलब्धता में कमी की बात से इनकार किया गया था।
तेलंगाना में महामारी की क्या स्थिति?
तेलंगाना में शनिवार को कोरोना के 5,093 नए मामले सामने आए और 15 मौतें हुईं। राज्य में एक दिन में मिले ये सर्वाधिक मामले हैं। इसी के साथ यहां संक्रमितों की कुल संख्या 3,51,424 हो गई है। इनमें से 1,824 की मौत हुई है। राव ने कोरोना के बढ़ते मामले देखते हुए लोगों से महामारी से बचाव के नियमों का कड़ाई से पालन करने और शादियों समेत दूसरे कार्यक्रम फिलहाल स्थगित करने की अपील की है।
वैक्सीनेशन अभियान की क्या स्थिति है?
देश में चल रहे दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीनेशन अभियान की बात करें तो अब तक वैक्सीन की 12,26,22,590 खुराकें लगाई जा चुकी हैं। बीते दिन 26,84,956 खुराकें लगाई गईं। अभी 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है।
देश में बीते दिन सामने आए रिकॉर्ड मामले
भारत में बीते दिन कोरोना के रिकॉर्ड 2,61,500 नए मामले सामने आए और 1,501 मरीजों की मौत हुई। देश में लगातार चौथे दिन दो लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,47,88,109 हो गई है। इनमें से 18,01,316 सक्रिय मामले हैं और 1,77,150 लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। अमेरिका के बाद भारत इस महामारी से दूसरा सर्वाधिक प्रभावित देश बना हुआ है।