तेलंगाना: बंदर को पेड़ से लटकाकर मारने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
क्या है खबर?
देश में बेजुबान पशुओं के खिलाफ इंसानी क्रूरता के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं।
गत माह केरल में एक गर्भवती मादा हाथी के विस्फोटक भरे अनानास खाने से जान चली गई थी, वहीं अब तेलंगाना के खम्मम जिले में तीन लोगों ने एक बंदर को पेड़ पर फंदे से लटकाकर मार डाला।
इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना
बंदरों को सबक सिखाने के लिए युवकों ने दिया घटना को अंजाम
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार सतुपल्ली रेंज के वन अधिकारी ए वेंकटेश्वरलू ने बताया गिरफ्तार आरोपी साधु वेंकटेश्वर राव और उसके दो साथी हैं।
यह घटना वेमसूर ब्लॉक के अम्मापालम गांव की है। गत शुक्रवार को बंदरों का एक झुंड गांव में घुस आया था। ग्रामीण इनसे बहुत परेशान थे।
उस दौरान आरोपियों ने बंदरों को लाठी से भगाने का प्रयास किया तो एक बंदर नीचे पानी में गिरकर बेहोश हो गया। इसके बाद आरोपियों ने उसे पेड़ पर लटका दिया।
वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ घटना का वीडियो
इस घटना का किसी ने मोबाइल से वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि फंदे से लटकाए जाने के बाद बंदर सांस लेने के लिए तड़प रहा है और नीचे खड़े लोग उसे मरता देखकर जश्न मना रहे हैं। किसी ने भी उसे बचाने का प्रयास नहीं किया।
वीडियो के आधार पर आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण कानून के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और जांच जारी है।
बचाव
आरोपियों ने अपने बचाव में दी यह दलील
वन अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तारी आरोपियों ने अपने बचाव में दलील दी है कि बंदर को पेड़ पर लटकाने से पहले ही वह मर चुका था।
उन्होंने कहा कि ऊंचाई से गिरने के बाद जब बंदर बेहोश हो गया तो उन्होंने सोचा कि वह मर गया।
इस पर उन्होंने अन्य बंदरों को डराने के लिए उसे पेड़ पर लटका दिया, लेकिन उसे अचानक होश आ गया। वह उसे पेड़ से नीचे उतारते उससे पहले ही उसकी मौत हो गई।
घटना
पहले भी हो चुकी है इस तरह की घटना
गत 1 जनू को मलाप्पुरम में भोजन की तलाश में घूम रही एक गर्भवती हाथी को कुछ लोगों ने पटाखों से भरा अनानास खिला दिया। इससे पटाखे उसके मुंह में फट गए और उसकी मौत हो गई थी।
इसी प्रकार गत 8 जून को तमिलनाडु में त्रिची के जीयापुर में शिकार पर आधारित एक जनजाति के लोगों ने मांस में विस्फोटक भरकर सियार को खिला दिया। इसके सियार के मुंह में फटने से उसकी मौत हो गई थी।