
कोरोना वायरस के कारण अटकी कार्तिक आर्यन की पहली सुपरहीरो फिल्म 'फैंटम'
क्या है खबर?
अभिनेता कार्तिक आर्यन की पहली सुपरहीरो फिल्म 'फैंटम' की इस साल सितंबर में शूटिंग शुरू होने वाली थी, लेकिन अब सुनने में आ रहा है कि इस फिल्म को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।
दरअसल, कोरोना वायरस के मौजूदा हालात देख यह कदम उठाया गया है ताकि फिल्म को कोई नुकसान ना हो। फिलहाल कार्तिक दर्शकों के लिए एक अन्य नई फिल्म लेकर आ रहे हैं।
आइए आपको पूरी खबर बताते हैं।
फैसला
हालात ठीक होने के बाद शुरू होगी सुपरहीरो फिल्म की शूटिंग
सुपरहीरो फिल्म 'फैंटम' का निर्देशन वासन बाला करने वाले हैं जो 'मर्द को दर्द नहीं होता' जैसी फिल्म बना चुके हैं। रॉनी स्क्रूवाला इस फिल्म के निर्माता हैं।
पिंकविला को मिली जानकारी के मुताबिक, यह एक बड़े बजट की फिल्म है। कोरोना के बढ़ते मामलों ने निर्माताओं की चिंता बढ़ा दी है और ऐसी स्थिति में फिल्म की शुरुआत कर निर्माता किसी तरह का नुकसान नहीं उठाना चाहते।
लिहाजा हालात सामान्य होने के बाद ही इस पर काम शुरू होगा।
जानकारी
सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म में काम करेंगे कार्तिक
सूत्रों के मुताबिक, कार्तिक निर्माता रॉनी स्क्रूवाला की अगली फिल्म में नजर आने वाले हैं जिसकी शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू हो सकती है। फिल्म के निर्देशन की कमान हंसल मेहता संभालेंगे।
इसकी कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित होगी और इस सिलसिले में कार्तिक कई बार हंसल से बातचीत कर चुके हैं। सूत्रों की मानें तो इस फिल्म को लेकर कार्तिक बेहद उत्साहित हैं। वह मेहता के निर्देशन का हिस्सा बनकर बहुत खुश हैं।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में भी नजर आने वाले हैं कार्तिक
कार्तिक फिल्म 'भूल भुलैया 2' को लेकर भी खूब सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में उनकी जोड़ी अभिनेत्री कियारा आडवाणी के साथ बनी है। वह साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'आला वैकुंठापुरामुलू' के रीमेक में भी नजर आएंगे।
कार्तिक फिल्म 'धमाका' में भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं और करण जौहर की 'दोस्ताना 2' में भी काम कर रहे हैं।
इसके अलावा वह करण की एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म में क्रिकेटर की भूमिका निभाते हुए भी नजर आएंगे।
खौफनाक हालात
देश में क्या है कोरोना के हालात?
देश में बेकाबू हुई कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। संक्रमण के चलते देशभर के हालात भयावह हो गए हैं।
दैनिक मामलों का आंकड़ा गुरुवार को सर्वाधिक दो लाख के पार पहुंच गया है, वहीं 1,038 मरीजों की जान चली गई।
कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 58,952 नए मामले सामने आए और 278 लोगों की मौत हुई।