अस्पताल पर कोरोना संक्रमित का वेंटीलेटर हटाने का आरोप, मौत से पहले मरीज ने डाला वीडियो
क्या है खबर?
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक 34 वर्षीय शख्स अपने पिता को अपना अंतिम संदेश देते हुए सांस लेने में दिक्कत और अस्पताल के वेंटीलेटर हटाने की बात कह रहा है।
शख्स के निधन के बाद उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की रिपोर्ट आई है और उसके परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया है। अस्पताल ने मृतक को ऑक्सीजन देने की बात कही है।
मामला
बुधवार को सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया था मृतक
परिजनों के अनुसार, कोरोना वायरस जैसे लक्षण दिखने के बाद उन्होंने मृतक को कम से कम 10 निजी अस्पतालों में भर्ती कराने की कोशिश की थी, लेकिन इन सभी अस्पतालों ने उसे भर्ती करने से इनकार कर दिया जिसके बाद उन्होंने बुधवार को उसे सरकारी चेस्ट अस्पताल में भर्ती कराया।
शुक्रवार को उसकी मौत हो गई और मरने से पहले उसने अपने पिता को एक वीडियो संदेश भेजा जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो
वीडियो में कह रहा मृतक- सांस नहीं ले पा रहा हूं
वायरल वीडियो में मृतक कह रहा है, "मैं सांस नहीं ले पा रहा हूं... मैंने प्रार्थना की, लेकिन फिर भी उन्होंने तीन घंटे से वेंटीलेटर हटाया हुआ है। मैं अब सांस नहीं ले पा रहा हूं पिताजी, ऐसा लगा रहा है जैसा मेरा दिल रुक गया है। अलविदा पिताजी, सभी को अलविदा।"
मृतक ने ये भी बताया है कि जब उसने अस्पताल से वेंटीलेटर लगाने की कहा तो उन्होंने कहा, "तुम्हें पर्याप्त मिल चुका है।"
बयान
पिता बोले- वीडियो सुनकर दिल टूट जाता है
मृतक के पिता ने कहा, "मेरे बेटे ने मदद मांगी, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की। अंतिम संस्कार करके घर लौटने के बाद ही मैं वीडियो देख पाया। जो मेरे बेटे के साथ हुआ वो किसी और के साथ नहीं होना चाहिए। मेरे बेटे को ऑक्सीजन क्यों नहीं दी गई? क्या किसी और को इसकी तत्काल जरूरत थी और इसलिए उन्होंने इसे वापस ले लिया? जब मैं अपने बेटे का वीडियो सुनता हूं तो मेरा दिल टूट जाता है।"
बयान
अस्पताल ने लापरवाही के आरोपों को किया खारिज
मामले पर सफाई देते हुए अस्पताल ने कहा है कि मृतक ऑक्सीजन पर था और दिल संबंधी समस्या होने के बाद उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि मृतक ने अपनी मौत से एक घंटे पहले वीडियो बनाया था।
एक और मुसीबत
अंतिम संस्कार के बाद आई कोरोना वायरस पॉजिटिव होने की रिपोर्ट
दुख में डूबे परिजनों की परेशानियां यहीं खत्म नहीं हुईं और अब वे एक और बड़ी मुसीबत से घिर गए हैं। दरअसल, परिजनों ने एक निजी अस्पताल को कोरोना वायरस की जांच के लिए मृतक का सैंपल दिया था और उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
ये रिपोर्ट मृतक की मौत और अंतिम संस्कार के एक दिन बाद आई और इस दौरान उसके अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले सभी परिजनों पर संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है।
शिकायत
पिता बोले- कोई हमारा टेस्ट नहीं कर रहा
मृतक के पिता ने कहा, "हमें टेस्ट के नतीजे बहुत लेट मिले और अस्पताल ने हमें ऐसे ही शव पकड़ा दिया। हम सभी को संक्रमण का खतरा है। लेकिन कोई भी हम पर कोई टेस्ट नहीं कर रहा है। मेरे दो नाती-नातिन हैं जिन्हें अभी ये भी नहीं पता है कि उनका पिता मर चुका है। मैं अब क्या करूं?"
जिन छह परिजनों पर संक्रमण का खतरा बना हुआ है, उनमें मृतक के माता-पिता, पत्नी, भाई-भाभी और साला शामिल हैं।