मध्य प्रदेश: कोरोना संक्रमित को ले जा रहे स्वास्थ्यकर्मी रास्ते में पीने लगे जूस, वीडियो वायरल
क्या है खबर?
मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से कोरोना वायरस की गाइडलाइंस के गंभीर उल्लंघन का मामला सामने आया है। यहां एक कोरोना संक्रमित को एंबुलेंस से ले जा रहे दो स्वास्थ्यकर्मियों रास्ते में रुक कर एक दुकान पर गन्ने का जूस पीने लगे और इस दौरान एक स्वास्थ्यकर्मी ने अपना मास्क भी नीचे कर लिया।
पास में ही मौजूद एक राहगीर ने घटना का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो
वीडियो में PPE किट पहन कर जूस की दुकान पर खड़ा है स्वास्थ्यकर्मी
घटना के वीडियो में PPE किट पहने एक स्वास्थ्यकर्मी को सड़क किनारे एक जूस के ठेले पर खड़ा हुआ देखा जा सकता है और वह गन्ने के जूस का इंतजार कर रहा है। पास ही एंबुलेंस का दरवाजा खोलकर उसका दूसरा साथी बैठा हुआ है और उसने भी PPE किट पहनी हुई है।
पहले स्वास्थ्यकर्मी ने मास्क को मुंह से नीचे ठुड्डी पर किया हुआ है जो सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनने के नियमों का उल्लंघन है।
लापरवाही
टोकने पर स्वास्थ्यकर्मी बोला- कोरोना मुझे नहीं, मरीज को
पास में ही मौजूद एक व्यक्ति जब स्वास्थ्यकर्मी की इस लापरवाही का वीडियो बनाते लगता है और उससे पूछता है कि उसने मास्क क्यों खोला हुआ है तो वह कहता है, "कोरोना मेरे को नहीं उसको (मरीज) है। मुझे जूस पीने दो, ठीक है।"
हालांकि बाद में अपनी गलती का अहसास होने और वीडियो बनाए जाने की भनक लगने पर स्वास्थ्यकर्मी मास्क लगा लेता है।
वीडियो में एंबुलेंस में एक कोरोना संक्रमित को लेटे हुए भी देखा जा सकता है।
ट्विटर पोस्ट
देखें घटना का वीडियो
शहडोल में कुछ स्वास्थ्यकर्मी एक #कोरोना संक्रमित को लेकर खुलेआम शहर के बीच घूमते नजर आए, यही नही कोरोना संक्रमित को लेकर शहर के बीच गन्ने के जूस का आनंद लेते रहे @ndtv @ndtvindia #COVID19India pic.twitter.com/Qg07TcR6ei
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) April 9, 2021
बयान
CMHO ने कहा- दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
जिले के मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ मेघ सिंह सागर ने मामले पर कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है और उन्होंने अभी तक वीडियो नहीं देखा है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
राज्य की स्थिति
कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रहा है मध्य प्रदेश
बता दें कि स्वास्थ्यकर्मियों की तरफ से भयंकर लापरवाही का ये मामला ऐसे समय पर सामने आया है जब मध्य प्रदेश पहले से ही कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का सामना कर रहा है।
राज्य उन 10 राज्यों में शामिल हैं जिनमें अभी देश के 84 प्रतिशत दैनिक मामले सामने आ रहे हैं और यहां सक्रिय मामलों की संख्या 2.80 लाख हो गई है।
राज्य में 4,113 लोगों को कोरोना की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी है।
कोरोना का कहर
पूरे देश की क्या स्थिति?
पूरे देश की बात करें तो यहां दैनिक मामले हर रोज नया रिकॉर्ड बना रहे हैं और गुरूवार को देशभर में 1,31,968 नए मामले सामने आए जो अब तक एक दिन में सामने आए सबसे अधिक नए मामले हैं।
मौतों की संख्या में भी वृद्धि हुई है और गुरूवार को देश में 780 मौतें हुईं।
अभी देश में कुल 9,79,608 सक्रिय मामले हैं और 1.68 लाख लोगों की संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है।