बढ़ते कोरोना मामलों के बीच महाराष्ट्र, गुजरात और तेलंगाना का दौरा करेगी स्वास्थ्य विभाग की टीम
क्या है खबर?
भारत में कोरोना वायरस का प्रसार बड़ी तेजी से हो रहा है और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,73,105 पर पहुंच गई है।
इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने कुछ प्रभावित राज्यों का दौरा कर वहां की स्थिति का जायजा लेने का निर्णय किया है।
इसके तहत संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के नेतृत्व में एक विशेष टीम 26 से 29 जून के बीच गुजरात, महाराष्ट्र और तेलंगाना राज्यों का दौरा कर वहां के हालातों का जायजा लेगी।
कार्य
कोरोना से निपटने में चल रहे प्रयासों को मजबूती देगी टीम
HT की रिपोर्ट के अनुसार स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि देश में अब तक कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में 1,42,900 दर्ज किए गए हैं। इसी तरह गुजरात में 28,943 और तेलंगाना में 10,331 मामले सामने आए हैं।
ऐसे में केंद्रीय टीम तीनों राज्यों का दौरा कर वहां के चिकित्सा अधिकारियों के साथ बातचीत और समन्वय स्थापित करते हुए कोरोना से निपटने में चल रहे प्रयासों को मजबूती प्रदान करेगी।
संक्रमण की दर
भारत में प्रति लाख आबादी पर 33.39 लोग हो रहे हैं संक्रमित
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में प्रति एक लाख की आबादी पर 33.39 लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं, जबकि वैश्विक स्तर पर यह आंकड़ा 114.67 लोगों है।
इसके साथ ही देश में प्रति लाख जनसंख्या पर मृतकों की संख्या 1.06 है, जो दुनिया में सबसे कम है।
इसके उलट वैश्विक स्तर पर प्रति लाख जनसंख्या में 6.24 की मौत हो रही है। इसी तरह देश में कोरोना संक्रमितों की रिकवरी रेट 57.43 प्रतिशत है।
जानकारी
देश में हो चुकी है 75.60 लाख लोगों की जांच
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में 24 जून तक 75,60,782 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। ये सभी जांच कुल 1,007 लैब्स में की गई हैं। इनमें 734 सरकारी और 273 निजी हैं। बुधवार को कुल 2,07,871 लोगों की जांच की गई है।
मौत
किस राज्य में हुई कितनी मौत?
देश में सबसे अधिक मौत महाराष्ट्र में 6,739 लोगों की हुई है। इसी तरह दिल्ली 2,365, गुजरात 1,735, तमिलनाडु 866, उत्तर प्रदेश 596, बंगाल 591, मध्य प्रदेश 534, राजस्थान 375, तेलंगाना में 225 की मौत हुई है।
हरियाणा 188, कर्नाटक 164, आंध्र प्रदेश 124, पंजाब 113, जम्मू-कश्मीर 88, बिहार 57, उत्तराखंड 35, केरल 22, ओडिशा 17, छत्तीसगढ़ 12, झारखंड 11, असम और पुडुचेरी नौ-नौ, हिमाचल प्रदेश आठ, चंडीगढ़ छह, गोवा दो और मेघालय, त्रिपुरा, लद्दाख में एक-एक मौत हुई है।
संक्रमण
भारत में यह है कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 16,922 नए मामले सामने आए और 418 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा।
यह अब तक एक दिन में सामने आए सबसे अधिक नए मामले हैं। इससे पहले कल रिकॉर्ड 15,968 नए मामले सामने आए थे।
इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 4,73,105 हो गई है, वहीं 14,894 की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या 1,86,514 है और 2,71,696 मरीज ठीक हो चुके हैं।