युद्ध के लिए कौन-कौन से देश यूक्रेन को हथियार दे रहे हैं?
सबकी उम्मीदों से परे यूक्रेन और रूस का युद्ध आज छठवें दिन भी जारी है और रूसी सेना अभी तक कोई भी बड़ी सफलता हासिल करने में नाकाम रही है। यूक्रेन विपरीत परिस्थितियों में अद्भुत साहस का परिचय दे रहा है और इसके कारण उसकी सीधे-सीधे मदद करने से पीछे हट रहे पश्चिमी देश अब उसे हथियार तक प्रदान कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि अब तक किस देश ने यूक्रेन को क्या सैन्य मदद प्रदान की है।
35 करोड़ डॉलर के हथियार भेज रहा अमेरिका
अमेरिका ने यूक्रेन को अपने भंडार से 35 करोड़ डॉलर के हथियार भेजने का फैसला लिया है। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन के अनुसार, यूक्रेन को जो हथियार भेजे जाएंगे, उनमें एंटी-ऑर्मर, छोटी बंदूकें, बॉडी ऑर्मर और अन्य कई तरह के सैन्य सामान शामिल हैं। एक अधिकारी ने पैकेज में एंटी-एयरक्राफ्ट सिस्टम शामिल होने की बात भी कही है। बता दें कि यूक्रेन एंटी-टैंक हथियार 'जैवलिन' और लड़ाकू विमानों को गिराने में सक्षम 'स्टिंगर' मिसाइलों की विशेष मांग कर रहा है।
दशकों पुरानी नीति बदल यूक्रेन को हथियार भेजेगा जर्मनी
दशकों से चली आ रही अपनी ऐतिहासिक नीति को बदलते हुए जर्मनी ने भी यूक्रेन को हथियार देने का फैसला लिया है। जर्मनी यूक्रेन को 1,000 एंटी-टैंक हथियार और सतह से हवा में मार करने वाली 500 स्टिंगर मिसाइलें देगा। बता दें कि दशकों में ये पहली बार होगा जब जर्मनी युद्ध का सामना कर रहे किसी देश को हथियारों की आपूर्ति करेगा और उसने पहले कभी संघर्ष वाले इलाकों में हथियार नहीं भेजे हैं।
नीदरलैंड और फ्रांस भी भेज रहे हथियार
नीदरलैंड ने यूक्रेन को एयर डिफेंस रॉकेट और एंटी-टैंक सिस्टम देने का ऐलान किया है। यूक्रेन ने नीदरलैंड से 200 स्टिंगर रॉकेट और 400 रॉकेट के साथ 50 एंटी-टैंक हथियार भेजने का अनुरोध किया था, जिसे नीदरलैंड की सरकार ने स्वीकार कर लिया है। पहले से ही यूक्रेन की मदद कर रहा फ्रांस भी यूक्रेन को और हथियार भेज रहा है। इनमें एंटी-एयरक्राफ्ट और डिजिटल हथियार भी शामिल हैं। फ्रांस यूक्रेन को ईंधन भी प्रदान करेगा।
UK और कनाडा का घातक हथियार देने का वादा
जनवरी में ही यूक्रेन को एंटी-ऑर्मर डिफेंस सिस्टम देने का ऐलान कर चुके यूनाइटेड किंगडम (UK) ने अब यूक्रेन को और सैन्य सहायता भेजने का वादा किया है। इस सहायता में घातक रक्षात्मक हथियार भी शामिल होंगे। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने पिछले बुधवार को इसका ऐलान किया। UK की तरह NATO में शामिल कनाडा ने भी यूक्रेन को घातक हथियार प्रदान करने का ऐलान किया है। इसके अलावा वह यूक्रेन को 39.4 करोड़ डॉलर का लोन भी देगा।
ये यूरोपीय देश भी भेज रहे सैन्य सामान
यूरोप के अन्य कई छोटे-छोटे देशों ने भी यूक्रेन को सैन्य मदद भेजने का ऐलान किया है। स्वीडन ने तटस्थता के अपने ऐतिहासिक रुख को बदलते हुए यूक्रेन को 5,000 एंटी-टैंक रॉकेट देने का ऐलान किया है। बेल्जियम ने भी 3,000 ऑटोमैटिक राइफल और 200 एंटी-टैंक हथियार देने की घोषणा की है। इसी तरह पुर्तगाल यूक्रेन को नाइट-विजन चश्मे, बुलेटप्रूफ जैकेट, हेलमेट, बम और राइफल आदि दे रहा है। ग्रीस, रोमानिया और स्पेन भी ऐसे सामान भेज रहे हैं।
चेक रिपब्लिक भी कर रहा यूक्रेन की मदद
चेक रिपब्लिक ने अगले कुछ घंटे के अंदर ही यूक्रेन को 4,000 मोर्टार भेजने का वादा किया है। इसके अलावा वह 30,000 पिस्टल, 7,000 असॉल्ट राइफल, 3,000 मशीन गन, कई स्नाइपर राइफल और 10 लाख गोलियां भी भेज रहा है।