राज्यों को 400 रुपये और निजी अस्पतालों को 600 रुपये में मिलेगी कोविशील्ड की एक खुराक
देश में वैक्सीनेशन का अगला चरण शुरू होने से पहले सीरम इंस्टीट्यूट ने बताया कि वह राज्य सरकारों को 400 रुपये और निजी अस्पतालों को 600 रुपये प्रति खुराक की दर से कोविशील्ड बेचेगी। वहीं केंद्र सरकार को पूर्व में हुए समझौते के तहत 150 रुपये प्रति खुराक के हिसाब से वैक्सीन मिलती रहेगी। पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता कंपनी है और एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन का उत्पादन कर रही है।
1 मई से शुरू होगा वैक्सीनेशन का तीसरा चरण
भारत में 16 जनवरी से कोरोना के खिलाफ दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान शुरू हुआ था। पहले चरण में फ्रंटलाइन और स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाई गई थी। दूसरे चरण में सरकार 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगा रही है। 1 मई से तीसरा चरण शुरू हो रहा है, जिसमें 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। देश में तेजी से फैलते संक्रमण के बीच यह फैसला लिया गया है।
SII ने बयान में क्या कहा?
SII की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि कंपनी भारत सरकार के वैक्सीनेशन अभियान का दायरा बढ़ाने के फैसले का स्वागत करती है। कंपनी ने लिखा कि भारत सरकार के निर्देशों के बाद उसने राज्य सरकारों के लिए कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड की एक खुराक की कीमत 400 रुपये और निजी अस्पतालों के लिए 600 रुपये रखी है। SII ने कहा कि वह कोशिश कर रही है कि उसकी वैक्सीन की कीमत विदेशी वैक्सीनों से कम रहे।
4-5 महीने बाद बाजार में उपलब्ध होगी वैक्सीन- SII
SII ने कहा कि कंपनियों और लोगों को वैक्सीन की आपूर्ति करना अभी उसके लिए चुनौतीपूर्ण काम है। इसलिए कंपनी ने ऐसे लोगों से गुजारिश की है कि वे राज्यों या निजी अस्पतालों के जरिये वैक्सीन लें। कंपनी ने आगे कहा कि 4-5 महीनों बाद जब शुरुआती मांग पूरी हो जाएगी तो वैक्सीन को बाजार में उपलब्ध करा दिया जाएगा। SII ने विदेशी वैक्सीनों से तुलना कर बताया कि उसकी वैक्सीन काफी सस्ती है।
राज्य सरकारों को दिए गए वैक्सीन की खरीद के अधिकार
गौरतलब है कि केंद्र ने तीसरे चरण में वैक्सीन की खरीद की लेकर राज्यों को अधिकार दिए हैं। अभी तक खरीद और बिक्री को नियंत्रित करते आई केंद्र सरकार ने कहा था कि अब कोरोना वैक्सीन बनाने वाली कंपनियां कुल उत्पादन की 50 प्रतिशत आपूति केंद्र सरकार को करेगी तथा शेष 50 प्रतिशत तक आपूर्ति पहले घोषित की गई कीमत पर राज्य सरकारों और खुले बाजार में बेच सकेगी। अब SII ने उस कीमत का ऐलान कर दिया है।
वैक्सीनेशन अभियान की क्या स्थिति?
देश में चल रहे दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीनेशन अभियान की बात करें तो अब तक वैक्सीन की 13,01,19,310 खुराकें लगाई जा चुकी हैं। बीते दिन 29,90,197 खुराकें लगाई गईं। अभी 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है।