भारत में कोरोना वैक्सीन 'कोविशील्ड' के आपातकालीन उपयोग के लिए जल्द आवेदन करेगा SII
भारत में कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की संभावित वैक्सीन का उत्पादन कर रही पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के प्रमुख आदर पूनावाला ने कहा है कि वो कोविशील्ड के आपातकालीन इस्तेमाल के लिए अगले दो हफ्तों में आवेदन करने की योजना बना रहे हैं। एस्ट्राजेनेका-ऑक्सफोर्ड की संभावित वैक्सीन को भारत में कोविशील्ड के नाम से जाना जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके ट्रायल के नतीजे अच्छे रहे हैं।
क्या रहे थे वैक्सीन के ट्रायल के नतीजे?
एस्ट्राजेनेका ने हाल ही में अपनी वैक्सीन के अंतिम चरण के ट्रायल के नतीजों का ऐलान किया था। ट्रायल में शामिल 131 लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद जारी किए गए इन नतीजों में वैक्सीन को औसतन 70.4 प्रतिशत प्रभावी पाया गया था। कंपनी के अनुसार, वैक्सीन को पहले आधी खुराक और फिर पूरी खुराक वाले 2,800 लोगों के समूह में 90 प्रतिशत और दोनों पूरी खुराक वाले 8,900 लोगों के समूह में 62 प्रतिशत प्रभावी पाया गया।
भारत से होगी वैक्सीन वितरण की शुरुआत- पूनावाला
प्रधानमंत्री मोदी के SII दौरे के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए पूनावाला ने कहा कि भारत से ही वैक्सीन वितरण की शुरुआत की जाएगी। उसके बाद कोवैक्स देशों में वितरण के बारे में योजना बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन और यूरोप में वैक्सीन के वितरण का काम एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड संभाल रही है। SII की प्राथमिकता भारत और कोवैक्स में शामिल देश हैं, जो मुख्य तौर पर अफ्रीका में हैं।
"सरकार ने लिखित में नहीं दी खुराक की मांग"
पूनावाला ने यह भी बताया कि उन्हें अभी तक ऐसा कुछ भी लिखित में नहीं मिला है कि सरकार SII से कितनी खुराकें खरीदेगी, लेकिन ऐसे संकेत है कि जुलाई 2021 तक 30 से 40 करोड़ खुराकें खरीदी जा सकती हैं।
प्रधानमंत्री से वैक्सीन को लेकर विस्तार से बातचीत हुई- पूनावाला
प्रधानमंत्री मोदी के SII दौरे के बारे में बताते हुए पूनावाला ने कहा कि उनके साथ वैक्सीन को लेकर विस्तार से बातचीत हुई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को अब वैक्सीन और उसके उत्पादन को लेकर बहुत जानकारी है। प्रधानमंत्री को पहले से ही बहुत कुछ पता था। बहुत कम चीजों के बारे में उन्हें विस्तार से बताना पड़ा। पूनावाला ने यह भी बताया कि SII ने पुणे में सबसे बड़ा संयंत्र और मंडरी में नया कैंपस बनाया है।
दिसंबर में 10 करोड़ खुराक आपूर्ति की बात कह चुके हैं पूनावाला
इसी महीने पूनावाला ने वैक्सीन की 10 करोड़ खुराक आपूर्ति करने की बात कही थी। NDTV के अनुसार, उन्होंने कहा था कि अगर ट्रायल के अंतिम चरण में वैक्सीन को प्रभावी पाया जाता है और एंटीबॉडी विकसित करती है तो दिसंबर में वैक्सीन को सरकार से आपातकालीन उपयोग की अनुमति मिल सकती है। उन्होंने कहा था कि कंपनी दिसंबर तक वैक्सीन की 10 करोड़ खुराकों का उत्पादन कर चुकी होगी और ये सभी देशभर में सप्लाई की जाएगी।
देश में महामारी की क्या स्थिति?
भारत में वैक्सीन के लंबे होते इंतजार के बीच कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। देश में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 41,322 नए मामले सामने आए और 485 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 93,51,109 हो गई है, वहीं 1,36,200 लोगों को इस खतरनाक वायरस के संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 4,54,940 हो गई है।