दिल्ली में 24 घंटे खुले रहेंगे वैक्सीनेशन केंद्र, किसी भी समय वैक्सीन लगवा सकेंगे लोग
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सरकार ने वैक्सीनेशन अभियान की रफ्तार बढ़ाने के लिए नया फैसला लिया है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि अब दिल्ली में वैक्सीनेशन केंद्र 24 घंटे खुले रहेंगे। इसका मतलब है कि लोग किसी भी समय जाकर वैक्सीन लगवा सकेंगे। इससे पहले केंद्र सरकार ने आदेश दिया था कि अप्रैल महीने में छुट्टियों के दिन भी वैक्सीन लगाई जाएगी।
अभी तक रात के 9 बजे तक लगती थी वैक्सीन
दिल्ली सरकार के आदेश में कहा गया है कि राजधानी के एक तिहाई सरकारी अस्पतालों में बने वैक्सीनेशन केंद्र रात के 9 बजे से लेकर सुबह के 9 बजे तक भी खुले रहेंगे। अभी रात 9 बजे तक ही वैक्सीन लगाई जाती थी।
केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र
इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर कहा था कि अगर नए वैक्सीनेशन केंद्र खोलने के नियमों में छूट दी जाए और वैक्सीनेशन के लिए उम्र की योग्यता हटा दी जाए तो उनकी सरकार तीन महीनों के भीतर दिल्ली के सभी नागरिकों को वैक्सीन लगा सकती है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से वैक्सीन लगवाने के लिए उम्र की बाध्यता हटाने और सभी लोगों के लिए वैक्सीनेशन शुरू करने की मांग की है।
स्वास्थ्य मंत्री बोले- राष्ट्रीय औसत से पांच गुणा अधिक हो रहे टेस्ट
अन्य राज्यों की तरह दिल्ली में भी इन दिनों कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने टेस्टिंग की जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली में राष्ट्रीय औसत से पांच गुना अधिक टेस्ट हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में तेज रफ्तार से रैंडम टेस्टिंग की जा रही है। राजधानी में रोजाना 80,000 टेस्ट हो रहे हैं। बीते दिन लगभग 90,000 कोरोना टेस्ट किए गए थे। यह राष्ट्रीय औसत से पांच गुना अधिक है।
दिल्ली और देश में कितना वैक्सीनेशन?
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, राजधानी दिल्ली में अभी तक वैक्सीन की 15,83,047 खुराक लगाई जा चुकी है। यहां 2,86,639 लोगों को दोनों और लगभग 13 लाख लोगों को कम से कम एक खुराक लगाई गई है। वहीं पूरे देश में चल रहे वैक्सीनेशन अभियान पर नजर डालें तो अभी तक वैक्सीन की 7,91,05,163 खुराकें लगाई जा चुकी हैं। बीते दिन 16,38,464 खुराकें लगाई गईं हैं।
देश में महामारी की क्या स्थिति?
भारत में बीते दिन कोरोना के 1,03,558 नए मामले सामने आए और 478 मरीजों की मौत हुई है। ऐसा पहली बार हुआ है जब देश में एक दिन में एक लाख से अधिक मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,25,89,067 हो गई है। इनमें से 1,65,101 लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 7,41,830 हो गई है।