कोरोना वैक्सीन बनाने वाली तीन कंपनियों के साथ आज बैठक करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को देश में कोरोना वैक्सीन पर काम कर रहीं तीन कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से बताया गया है कि इस बैठक में गेनोवा बायोफार्मा, बायोलॉजिकल E और डॉ रेड्डीज लैबोरेट्रीज की टीमें हिस्सा लेगी। यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये होगी। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी बैठक में संभावित कोरोना वैक्सीन की स्थिति पर चर्चा करेंगे। आइये, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
वैक्सीन कंपनियों के साथ प्रधानमंत्री मोदी की दूसरी ऐसी बातचीत
प्रधानमंत्री मोदी लगातार देश में कोरोना वैक्सीन की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। देश में वैक्सीन की स्थिति का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की यह दूसरी ऐसी बैठक होगी। इससे पहले उन्होंने शनिवार को वैक्सीन बनाने वाली तीन कंपनियों के संयंत्रों का दौरा किया था। प्रधानमंत्री मोदी की यह बैठक ऐसे समय हो रही है, जब देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक करोड़ की तरफ बढ़ रही है।
शनिवार को प्रधानमंत्री ने किया था तीन कंपनियों का दौरा
शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी ने अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे जाकर वैक्सीन के विकास और उत्पादन प्रक्रिया के बारे में जानकारी हासिल की थी। उनके इस दौरे को वैक्सीन के निर्माण में लगे वैज्ञानिकों का उत्साह बढ़ाने वाला बताया जा रहा है।
शनिवार को सबसे पहले अहमदाबाद पहुंचे थे मोदी
शनिवार को प्रधानमंत्री ने सबसे पहले अहमदाबाद स्थित जायडस कैडिला के उत्पादन संयंत्र का दौरा किया था। यहां उन्हें वैक्सीन के विकास की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई थी। इसके बाद मोदी हैदराबाद की जिनोम वैली स्थित भारत बायोटेक के उत्पादन संयंत्र पहुंचे थे। यहां भी उन्हें वैक्सीन के विकास और उत्पादन के बारे में विभिन्न प्रक्रियाओं की जानकारी दी गई। दोनों कंपनियां स्वदेशी वैक्सीन विकसित कर रही हैं और इनके इंसानी ट्रायल जारी हैं।
SII के संयंत्र में भी गए थे मोदी
प्रधानमंत्री शनिवार को अपने दौरे के अंतिम पड़ाव में पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) पहुंचे थे। SII समझौते के तहत भारत में एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा तैयार की जा रही संभावित वैक्सीन का ट्रायल और उत्पादन कर रही है। मंजूरी मिलने तक कंपनी के पास करोड़ों खुराकें तैयार होंगी, जिन्हें वितरित किया जा सकेगा। यहां SII प्रमुख आदर पूनावाला और कंपनी के वैज्ञानिकों और अधिकारियों ने प्रधानमंत्री मोदी को वैक्सीन और ट्रायल के बारे में जानकारी दी।
अगले महीने आपातकाल इस्तेमाल की मंजूरी मांगेगा SII
प्रधानमंत्री के दौरे के बाद पूनावाला ने बताया था वो कोविशील्ड के आपातकालीन इस्तेमाल के लिए अगले दो हफ्तों में आवेदन करने की योजना बना रहे हैं। एस्ट्राजेनेका-ऑक्सफोर्ड की संभावित वैक्सीन को भारत में 'कोविशील्ड' के नाम से जाना जा रहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें अभी तक ऐसा कुछ भी लिखित में नहीं मिला है कि सरकार SII से कितनी खुराकें खरीदेगी, लेकिन ऐसे संकेत है कि जुलाई तक 30-40 करोड़ खुराकें खरीदी जा सकती हैं।