Page Loader
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने स्वीकारा- भारत ने किया था नूर खान एयरबेस पर हमला
शहबाज शरीफ ने पाकिस्तानी एयरबेस पर भारतीय हमलों की बात स्वीकारी है

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने स्वीकारा- भारत ने किया था नूर खान एयरबेस पर हमला

लेखन आबिद खान
May 17, 2025
09:49 am

क्या है खबर?

पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने स्‍वीकार कर लिया है क‍ि भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान पाकिस्तानी वायुसेना के ठिकानों को निशाना बनाया था। शरीफ ने कहा कि भारतीय मिसाइलों ने 10 मई को नूर खान एयरबेस और अन्य ठिकानों पर हमला किया था। इस संबंध में शरीफ का एक वीडियो भी सामने आया है। बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान एयरबेस पर हमले की बात को नकारता रहा है।

बयान

शरीफ बोले- रात ढाई बजे आया था असीम मुनीर का फोन

शरीफ ने कहा, "9 और 10 मई की दरमियानी रात को करीब 2:30 बजे जनरल सैयद आसिम मुनीर ने मुझे सेफ लाइन पर फोन किया और बताया कि भारत की बैलिस्टिक मिसाइलों ने नूर खान एयरबेस और अन्य इलाकों को निशाना बनाया है। हमारी वायुसेना ने अपने देश को बचाने के लिए स्वदेशी तकनीक का इस्तेमाल किया और उन्होंने चीन के जेट विमानों पर आधुनिक गैजेट और तकनीक का भी इस्तेमाल किया।"

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें शरीफ ने क्या कहा 

हमला

भारत ने 11 एयरबेस पर किया था हमला

भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान पाकिस्तानी वायुसेना के 11 एयरबेस को निशाना बनाया था। इनमें चकलाला में नूर खान, शोरकोट में रफीकी, कराची के पास भोलारी, सिंध-बलूचिस्तान में जैकोबाबाद, पंजाब में मुरीद, सिंध में सुक्कुर, पूर्वी पंजाब में सियालकोट, पंजाब में पसरूर और चुनियन, मुशफ में सरगोधा और गिलगित-बाल्टिस्तान में स्कार्दू एयरबेस शामिल है। नूर खान को पाकिस्तान का सबसे संवेदनशील और रणनीतिक एयरबेस माना जाता है। यहीं से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और अन्य VIP उड़ानों का संचालन होता है।

नुकसान

भारतीय हमलों में पाकिस्तानी वायुसेना का 20 प्रतिशत बुनियादी ढांचा तबाह

भारत की ओर से किए गए सटीक हमलों में पाकिस्तानी वायुसेना का करीब 20 प्रतिशत बुनियादी ढांचा तबाह हो गया है और कई लड़ाकू विमान भी नष्ट हो गए हैं। भारतीय हमलों में अधिकारियों समेत पाकिस्तानी सेना के 50 सैनिकों की मौत भी हुई है। इसमें पाकिस्तानी वायुसेना के 4 एयरमैन भी शामिल हैं। इन हमलों की कुछ सेटेलाइट तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें पाकिस्तान के एयरबेस को हुए नुकसान को साफ तौर पर देखा जा सकता है।

आकाशतीर

भारत ने पाकिस्तानी हमले रोकने के लिए आकाशतीर का इस्तेमाल किया

भारत के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि 9 और 10 मई की रात पाकिस्तान की तरफ से हुए हमले को भारत की वायु रक्षा प्रणाली 'आकाशतीर' ने नाकाम किया था। यह पूरी तरह से स्वदेशी प्रणाली है, जिसे एकीकृत निर्देशित मिसाइल विकास कार्यक्रम (IGMDP) के तहत विकसित किया गया है। इसमें लगी मिसाइलें आवाज की गति से 2.5 गुना तेज और 30 मीटर से 20 किलोमीटर की ऊंचाई तक दुश्मन के हवाई हथियारों को नष्ट कर सकती हैं।

सबूत

भारत ने जारी किए तबाही के सबूत

भारतीय सेना ने समय-समय पर पाकिस्तान के एयरबेस और आतंकी ठिकानों पर हमले के सबूत जारी किए हैं। सेना ने हमले के पहले और बाद की तस्वीरें जारी कर तबाही का मंजर दिखाया है। इनमें देखा जा सकता है कि हमले के बाद कई पाकिस्तानी एयरबेस पूरी तरह तबाह हो गए हैं। हाल ही में खबर आई थी कि रहीम यार खान एयरबेस के एकमात्र रनवे को एक हफ्ते के लिए बंद किया गया है।