
बिहार के गया जिले का नाम बदलकर 'गया जी' किया गया
क्या है खबर?
बिहार का दूसरा सबसे बड़ा जिला गया का नाम बदल दिया गया है। अब जिले को 'गया जी' नाम से बुलाया जाएगा। यह बदलाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कैबिनेट ने शुक्रवार को लिया है। नीतीश की नेतृत्व वाली कैबिनेट बैठक में कुल 69 एजेंडे पर सहमति जताई गई है, जिसमें जिले का नाम बदलने का प्रस्ताव भी शामिल था। गया में पितृपक्ष के दौरान देश-विदेश से लोग पिंडदान के लिए आते हैं। यहां पिंडदान मोक्ष का द्वार माना जाता है।
कैबिनेट
'ऑपरेशन सिंदूर' में शहीद के परिजनों के लिए 50 लाख रुपये की धनराशि
कैबिनेट ने निर्णय लिया है कि पाकिस्तान के खिलाफ 'ऑपरेशन सिंदूर' के समय वीरगति को प्राप्त करने वाले बिहार के जवानों को सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके लिए नीतीश सरकार ने 50 लाख रुपये का आवंटन किया है। इसके अलावा सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता 2 प्रतिशत बढ़ाया गया है। यह एक जनवरी 2025 से लागू होगा, जिससे महंगाई भत्ता अब 53 की जगह 55 प्रतिशत हो जाएगा।
फैसला
कैंसर पर रोकथाम के लिए समिति का गठन
भाजपा के सहयोग वाली नीतीश की सरकार ने बिहार में कैंसर पर रोकथाम के लिए समिति के गठन का फैसला लिया है। इसका काम कैंसर देखभाल और अनुसंधान का होगा। साथ ही बिहार के कई जिलों में केंद्रीय विद्यालय संगठन के विद्यालय खोले जाएंगे और भागलपुर और गोपालपुर में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय बनाया जाएगा और अररिया में आवासीय विद्यालय बनेगा। छपरा जिले के सोनपुर को नगर परिषद और औरंगाबाद के मदनपुर को नगर पंचायत बनाया गया है।