
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच दिल्ली हवाई अड्डे पर रद्द की गई 100 से अधिक उड़ानें
क्या है खबर?
भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे उच्च स्तरीय तनाव के बीच रविवार को दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) से 100 से अधिक उड़ाने रद्द कर दी गईं।
रद्दीकरण की ये घटनाएं सुबह 5 बजे से शाम साढ़े 4 बजे के बीच हुईं, जिनमें 52 घरेलू प्रस्थान, 44 आगमन और एक अंतरराष्ट्रीय प्रस्थान उड़ान शामिल रही।
इस दौरान यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। बता दें कि सरकार ने हवाई अड्डों पर सुरक्षा बढ़ाने के आदेश दिए थे।
परिचालन
सुरक्षा उपायों से 32 हवाई अड्डों पर परिचालन प्रभावित
भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को संघर्ष विराम समझौता हो गया है, लेकिन हवाई अड्डों पर सुरक्षा अभी भी सख्त है।
उत्तरी और पश्चिमी भारत के कुल 32 हवाई अड्डे अस्थायी रूप से बंद कर दिए गए हैं। हालांकि, दिल्ली हवाई अड्डा प्रशासन ने अपनी गतिविधियां सामान्य रूप से संचालित होने की जानकारी दी है।
हालांकि, हवाई क्षेत्र में परिवर्तन और सुरक्षा प्रोटोकॉल में वृद्धि के कारण यात्रियों सुरक्षा जांच में अधिक समय देना पड़ रहा है।
एडवाइजरी
दिल्ली हवाई अड्डा प्रशासन ने जारी की थी एडवाइजरी
इससे पहले सुबह दिल्ली हवाई अड्डा प्रशासन ने एडवाइजरी जारी कर कहा था कि हवाई अड्डे पर परिचालन सुचारू है। हालांकि, सुरक्षा मानकों की सख्ती के कारण कुछ उड़ानाें के शेड्यूल में बदलाव किया जा सकता है और सुरक्षा जांच में अधिक समय लग सकता है।
यात्री अपनी संबंधित एयरलाइन के संचार चैनलों के माध्यम से अपडेट रहें। साथ ही केबिन और चेक-इन बैगेज के लिए निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करें। संभावित सुरक्षा देरी की वजह से थोड़ा पहले पहुंचें।