
भारत-पाकिस्तान युद्ध विराम से सलमान खान को मिली राहत तो लोग बोले- शर्म कर लो भाई
क्या है खबर?
सलमान खान फिर एक बार लोगों के निशाने पर आ गए हैं। इस बार लोगों ने सोशल मीडिया पर सलमान की देशभक्ति पर सवाल उठाते हुए ट्रोल किया।
दरअसल, सलमान ने भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष विराम समझौते पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी, लेकिन बाद में उन्होंने अपना वो पोस्ट डिलीट कर दिया, जबकि भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' पर उन्होंने अब तक चुप्पी साधी हुई है।
उनकी इस हरकत पर लोग उन्हें खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं।
प्रतिक्रिया
सलमान ने किया था ये पोस्ट
सलमान ने राहत बयां कर एक्स पर लिखा, 'युद्ध विराम के लिए भगवान का शुक्रिया।'
इस पर एक यूजर ने लिखा, 'पिछले 15 साल से सलमान का फैन था, लेकिन आज से मैं उनसे नफरत करने लगा हूं। जब तनाव चल रहा था तो उन्होंने एक बार भी ट्वीट नहीं किया। जब पता चला कि युद्ध खत्म हो गया है तो ट्वीट कर दिया। फिर जब पाकिस्तान ने युद्धविराम का उल्लंघन किया तो उन्होंने पोस्ट हटा दिया, क्या कायरता है।'
पोस्ट
सलमान ने अपना पोस्ट किया डिलीट
सलमान ने भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम पर एक ट्वीट किया तो लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया।
दरअसल, उन्होंने अभी तक 'ऑपरेशन सिंदूर' और पाकिस्तान की नापाक हरकत पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन दोनों देशों के बीच युद्ध विराम हुआ तो सलमान ने फौरन इसे लेकर पोस्ट कर दिया, जिसके बाद लोगों ने उन्हें खूब सुुनाया।
ट्रोलिंग बढ़ते देख सलमान ने अपने उस ट्वीट को डिलीट कर दिया, जिसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
गुस्सा
इस बात पर फूटा लोगों का गुस्सा
एक यूजर ने लिखा, 'ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चुप रहने वाले 'रीढ़विहीन' सलमान खान ने युद्ध विराम पर ट्वीट किया और ट्वीट डिलीट कर दिया। शर्म आनी चाहिए भाई।'
एक कमेंट है, 'पहलगाम पर कोई ट्वीट नहीं, लेकिन सीजफायर पर सलमान बहुत खुश हैं। सलमान पाकिस्तानी आतंकियों का समर्थन कर रहे हैं।' लोगों का कहना है कि सलमान खान ने भारतीय सेना के समर्थन में तो ट्वीट नहीं किया, लेकिन युद्ध विराम के एलान के बाद तुरंत पोस्ट कर दिया।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए यूजर का पोस्ट
Yes, #SalmanKhan did post this tweet "Thank god for the ceasefire.." and then he deleted his post. Not a single post could Salman do for #OperationSindoor and what ceasefire? Pakistan already broke the ceasefire. There is screenshot and even @Grok confirmed the fact pic.twitter.com/zBO5B7tgH1
— Lady Khabri (@KhabriBossLady) May 10, 2025
ट्विटर पोस्ट
सलमान खान हुए ट्रोलिंग का शिकार
Terrorists within the country are getting exposed
— DSH MAX (@team_dsh_1) May 10, 2025
Here is the proof that Salman Khan deleted his tweet. He didn't post a single Word about #OperationSindhoor
The true face of seculars will come out once a full-fledged war begins#ceasefire#IndiaPakistanWar2025 #salmankhan pic.twitter.com/vIRe5T8n2A
पहलगाम आतंकी हमला
पहलगाम हमले पर किया था सलमान ने ये पोस्ट
सलमान कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर सक्रिय नहीं हैं। उन्होंने 28 अप्रैल को अपनी कुछ तस्वीरें साझा की थीं।
उससे पहले 23 अप्रैल को उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले की आलोचना करते हुए एक पोस्ट शेयर किया था।
सलमान ने लिखा था, 'कश्मीर, धरती का स्वर्ग नरक में बदलता जा रहा है। निर्दोष लोगों को निशाना बनाया जा रहा है, मेरी संवेदनाएं उनके परिवारों के साथ हैं। एक भी मासूम को मारना पूरी कायनात को मारने के बराबर है'।