
पाकिस्तान के सीजफायर तोड़ने पर भड़के शिखर धवन, बोले- घटिया देश ने...
क्या है खबर?
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच दोनों देशों ने शनिवार शाम 5 बजे से सीजफायर लागू करने पर सहमति जताई थी। हालांकि, पाकिस्तान ने महज 3 घंटे बाद ही इसे तोड़ दिया।
जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात में ड्रोन हमले किए गए, जिन्हें भारतीय सेना ने सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया।
इसके बाद पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शिखर धवन ने पाकिस्तान की इस हरकत पर नाराजगी जताते हुए इसे बेहद घटिया और कायरता भरा कदम बताया।
बयान
शिखर धवन ने क्या कहा?
धवन ने सोशल मीडिया पर लिखा, "घटिया देश ने फिर अपना घटियापन पूरी दुनिया के आगे दिखा दिया।"
उनका यह बयान पाकिस्तान की धोखेबाजी और उकसावे भरी हरकतों के खिलाफ था। उन्होंने साफ किया कि ऐसी कायरता भरी हरकतें स्वीकार नहीं की जाएंगी।
युजवेंद्र चहल ने भी सीजफायर तोड़ने पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, "कुत्ते की दुम टेढ़ी की टेढ़ी ही रहती है।"
उन्होंने स्पष्ट रूप से पाकिस्तान की नापाक हरकतों की ओर इशारा किया।
भड़के
वीरेंद्र सहवाग और राहुल तेवतिया भी भड़के
वीरेंद्र सहवाग और राहुल तेवतिया ने भी कुत्ते की दुम टेढ़ी की टेढ़ी रहती है वाले बयान को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था। इन दोनों का बयान भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
बता दें कि, रविवार सुबह से जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, पंजाब के पाकिस्तान बॉर्डर से सटे कई इलाकों में हालात सामान्य से नजर आए।
हालांकि, एतियातन इन राज्यों के कई इलाकों में रेड अलर्ट है।
घटनाक्रम
भारत-पाकिस्तान में कब और कैसे बढ़ा तनाव?
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हुई थी।
भारत ने इसके पीछे आतंकवादियों का हाथ बताते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया और 7-8 मई की आधी रात को पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में 7 जगहों पर 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया।
इसके बाद पाकिस्तान बीते 2 दिन से भारत पर मिसाइल और ड्रोन दाग रहा था। 10 मई को अमेरिका की मध्यस्थता में दोनों देशों के बीच युद्धविराम हुआ।
स्थगित
एक हफ्ते के लिए स्थगित किया गया था IPL
भारत-पाकिस्तान तनाव को देखते हुए IPL 2025 को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया था।
BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा था, "वर्तमान हालात को देखते हुए IPL 2025 को एक सप्ताह के लिए स्थगित किया गया है। टूर्नामेंट का नया कार्यक्रम सभी संबंधित पक्षों से विचार-विमर्श के बाद घोषित किया जाएगा। हमें भारतीय सेना पर गर्व है।"
ऐसा माना जा रहा है कि 15 या 16 मई से IPL फिर शुरू हो सकता है।