
भारत-पाकिस्तान तनाव के बाद बंद देश के 32 हवाई अड्डों को खोला गया, उड़ानें शुरू
क्या है खबर?
भारत-पाकिस्तान तनाव के बाद 9 मई से बंद देश भर के 32 हवाई अड्डों को खोल दिया गया है। यहां से उड़ानें शुरू हो गई हैं।
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने विज्ञप्ति में बताया कि देश भर के 32 हवाई अड्डे अब तत्काल प्रभाव से नागरिक विमान संचालन के लिए उपलब्ध हैं। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे सीधे एयरलाइंस से उड़ान की स्थिति की जांच करें और नियमित अपडेट के लिए एयरलाइन की वेबसाइटों पर नजर रखें।
ट्विटर पोस्ट
देश भर से उड़ानें शुरू
BREAKING ⚠️
— Shiv Aroor (@ShivAroor) May 12, 2025
32 airports which had been closed till May 15 for civil flights in view of Indo-Pak hostilities stand opened for normal flights with immediate effect. pic.twitter.com/FO5Q9LlI40
हवाई यात्रा
ये हवाई अड्डे थे बंद
भारत-पाकिस्तान तनाव को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से 9 राज्यों के 32 हवाई अड्डों को केंद्र सरकार ने 15 मई सुबह 5:29 बजे तक बंद करने का आदेश दिया था।
इसमें उधमपुर, अवंतीपुर, जम्मू, श्रीनगर, लेह थोइस, चंडीगढ़, अमृतसर, बठिंडा, हलवारा, पठानकोट, लुधियाना, पटियाला, हिंडन सरसावा, अंबाला, शिमला, कांगड़ा, कुल्लू मनाली, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, किशनगढ़, उत्तरलाई, भुज, जामनगर, कांडला, केशोद, मुंद्रा, नलिया, पोरबंदर और राजकोट शामिल हैं। इन्हें 9 मई से चरणबद्ध तरीके से बंद किया गया था।
समस्या
हवाई किराया बढ़ने की संभावना
हवाई अड्डों के खुलने और उड़ानें शुरू होने के बाद किराए बढ़ोतरी की संभावना है।
ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष महबूब शेख ने बताया कि वैकल्पिक मार्गों पर कम आपूर्ति और मांग बढ़ने से दिल्ली से जुड़े क्षेत्रों में हवाई किराए में उछाल आएगा।
बता दें कि 7 मई को भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तान ने भी भारत पर हमले शुरू कर दिए थे, जिसके बाद सुरक्षा की दृष्टि से हवाई अड्डों को चरणबद्ध बंद किया गया था।