
केंद्रीय मंत्री ने बताया, देश के 32 हवाई अड्डों से तुरंत वाणिज्यिक उड़ानें नहीं शुरू होंगी
क्या है खबर?
भारत-पाकिस्तान तनाव के बाद अस्थायी रूप से बंद किए गए देश के 32 हवाई अड्डों से उड़ानें शुरू करने को लेकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने जानकारी दी है।
उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि उत्तर भारत के 32 हवाई अड्डों से वाणिज्यिक उड़ानें तुरंत शुरू नहीं होंगी क्योंकि पहले स्थिति पूरी तरह सामान्य होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि अभी स्थिति सामान्य नहीं है और हाल में संघर्ष विराम का उल्लंघन हुआ है।
उड़ान
15 मई से उड़ान शुरू करने को लेकर संशय
केंद्रीय मंत्री मोहोल ने कहा कि जब स्थिति पूरी तरह सामान्य हो जाएगी, तब हवाई अड्डों को चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा।
उन्होंने इस पर भी संशय जाहिर किया कि 15 मई से हवाई अड्डे पूरी तरह खुल जाएंगे और उड़ानें शुरू हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि यह कहना कठिन है कि 15 मई से परिचालन शुरू होगा।
मंत्री ने कहा कि अभी कोई भी पर्यटक कहीं भी फंसा नहीं है और दिल्ली हवाई अड्डा चल रहा है।
बंद
9 राज्यों के 32 हवाई अड्डों को किया गया है बंद
भारत-पाकिस्तान तनाव को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से 9 राज्यों के 32 हवाई अड्डों को केंद्र सरकार ने 15 मई सुबह 5:29 बजे तक बंद करने का आदेश दिया था।
इसमें उधमपुर, अवंतीपुर, जम्मू, श्रीनगर, लेह थोइस, चंडीगढ़, अमृतसर, बठिंडा, हलवारा, पठानकोट, लुधियाना, पटियाला, हिंडन सरसावा, अंबाला, शिमला, कांगड़ा, कुल्लू मनाली, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, किशनगढ़, उत्तरलाई, भुज, जामनगर, कांडला, केशोद, मुंद्रा, नलिया, पोरबंदर और राजकोट शामिल हैं।
इन्हें 9 मई से चरणबद्ध तरीके से बंद किया गया था।
जानकारी
बढ़ सकते हैं हवाई किराए
हवाई अड्डों के खुलने और उड़ानें शुरू होने के बाद किराए बढ़ोतरी की संभावना है। ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष महबूब शेख ने बताया कि वैकल्पिक मार्गों पर कम आपूर्ति और मांग बढ़ने से दिल्ली से जुड़े क्षेत्रों में हवाई किराए में उछाल आएगा।