वैक्सीनेशन अभियान: पहली खुराक ले चुके स्वास्थ्यकर्मियों को आज से लगना शुरू हुई दूसरी खुराक
क्या है खबर?
देश में कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जारी जंग में जीत हासिल करने के लिए चलाया जा रहा वैक्सीनेशन अभियान शनिवार से अहम पड़ाव पर पहुंच गया है।
दरअसल, देश में वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत के दिन वैक्सीन लगवाने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरी खुराक देना शुरू कर दिया गया है।
देश के सभी राज्यों में पहली खुराक लेने वाले स्वास्थ्यकर्मियों ने वैक्सीनेशन केंद्र पर पहुंचकर दूसरी खुराक ली। अब उनके वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी बनना शुरू होगी।
शुरुआत
देश में 16 जनवरी से हुई थी वैक्सीनेशन की शुरुआत
बता दें कि देश में गत 16 जनवरी से सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) की 'कोविशील्ट' और भारत बायोटेक 'कोवैक्सिन' के साथ मेगा वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया गया था।
उसके बाद से लेकर अब तक देश में कुल 79,67,647 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक लगाई जा चुकी है। शुक्रवार को 4,62,637 लोगों को वैक्सीन की खुराक लगाई गई थी।
इसके साथ ही अब देश में प्रतिदिन सामने आने वाले नए मामलों में भी बड़ी कमी आने लगी है।
कारण
शनिवार से दूसरी खुराक दिए जाने के पीछे यह है कारण
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार दोनों वैक्सीनों को वायरस के खिलाफ प्रभावी बनाने के लिए 28 दिन के अंतराल में दो खुराक दिया जाना आवश्यक है।
ऐसे में अभियान पहली खुराक हासिल करने वालों को 28 दिन बाद से दूसरी खुराक देना आवश्यक होता है। दूसरी खुराक लेने के 14 दिन बाद लाभार्थी में वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी बनना शुरू होती है।
शनिवार को अभियान की शुरुआत को 28 दिन पूरे होने के चलते दूसरी खुराक की शुरुआत की गई है।
खुराक
किसको दी जा रही है दूसरी खुराक?
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार वैक्सीनेशन अभियान के पहले दिन वैक्सीन लगवाने वाले 1,91,181 स्वास्थ्यकर्मियों को शनिवार से दूसरी खुराक देना शुरू किया गया है।
दूसरी खुराक लेने के 14 दिन बाद उनमें एंटीबॉडी बनना शुरू होगी। ऐसा नहीं है कि पहली खुराक लेने वाले सभी स्वास्थ्यकर्मियों को 28वें दिन ही दूसरी खुराक दिया जाना अनिवार्य है।
पहली खुराक लेने के चार से छह सप्ताह के बीच कभी भी दूसरी खुराक लगाई जा सकती है।
प्रक्रिया
ऐसे दी जा रही दूसरी खुराक के लिए सूचना
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पहली खुराक ले चुके सभी स्वास्थ्यकर्मियों को को-विन (Co-WIN) ऐप के जरिए उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक QR कोड आधारित मैसेज भेजा गया था।
इस ऐप के जरिए वैक्सीनेशन केंद्र के अधिकारी और कर्मचारियों के पास उनकी पूरी जानकारी उपलब्ध हैं।
ऐसे में पहली खुराक लेने बाद 28 दिन पूरे करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को फिर से उनके मोबाइल पर दूसरी खुराक का समय और तारीख भेजी जा रही है।
शुरुआत
सभी राज्यों में हुई दूसरी खुराक लगाने की शुरुआत
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार देश के सभी राज्यों में दूसरी खुराक की शुरुआत कर दी गई है।
गोवा में टीकाकरण अधिकारी डॉ राजेंद्र बोरकर ने बताया कि राज्य में वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत के दिन सबसे पहले गोवा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (GMCH) के स्वास्थ्यकर्मी रंगनाथ भोज्जे को पहली खुराक दी गई थी।
ऐसे में सबसे पहले दूसरी खुराक भी भोज्जे को ही दी गई है। राज्य में अब तक 10,341 स्वास्थ्यकर्मियों को पहली खुराक दी जा चुकी है।