भारत में प्रत्येक चार में से एक व्यक्ति हो चुका है कोरोना वायरस से संक्रमित- रिपोर्ट
देश में अब धीरे-धीरे कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है। इसी तरह सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) की 'कोविशील्ड' और भारत बायोटेक की 'कोवैक्सिन' के साथ चलाए जा रहे वैक्सीनेशन अभियान से इसमें और कमी आने की उम्मीद है। इसी बीच एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट के अनुसार 135 करोड़ की आबादी वाले देश में हर चौथा व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुका है।
भारत में कोरोना की चपेट में आ चुके हैं 30 करोड़ लोग
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार देश में किए गए एक सरकारी सीरोलॉजिकल सर्वे से जुड़े अधिकारी ने बताया कि भारत में वास्तविक कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या सरकारी आंकड़ों से कहीं अधिक है। भारत सरकार ने अब तक 1,07,77,284 लोगों के संक्रमण की पुष्टि की है, लेकिन पिछले सप्ताह सामने आए सीरोलॉजिकल सर्वे के आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक 30 करोड़ यानी लगभग हर चौथा व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुका है।
क्या होता हैं सीरोलॉजिकल सर्वे?
बता दें कि किसी आबादी में संक्रमण किस हद तक फैल गया है, यह पता लगाने के लिए सीरोलॉजिकल सर्वे किए जाते हैं। इसमें चयनित लोगों के खून का सैंपल लेकर उसमें कोरोना वायरस की एंटीबॉडीज की मौजूदगी की जांच की जाती है।
ICMR ने कराया है सीरोलॉजिकल सर्वे
देश में कोरोना संक्रमितों की वास्तविक संख्या का पता करने के लिए भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने देशव्यापी सीरोलॉजिकल सर्वे कराया है। इसकी रिपोर्ट भी सामने आ गई है और ICMR के अधिकारी गुरुवार को आंकड़ों को साझा कर सकते हैं। हालांकि, अधिकारी ने यह बताने से इनकार कर दिया कि इस सर्वे में कितने लोगों को शामिल किया गया था, लेकिन अभी तक सामने आए आंकड़े बेहद चौंकाने वाले हैं।
अगस्त में कराए सर्वे में प्रत्येक 15 में से एक व्यक्ति मिला था संक्रमित
बता दें ICMR ने पिछले साल मध्य अगस्त से मध्य सितंबर के बीच भी एक सीरोलॉजिकल सर्वे कराया था। इसमें 10 साल से अधिक उम्र के 29,000 हजार लोगों को शामिल करते हुए उनके रक्त के नमूने लिए थे। उसके बाद ICMR ने निष्कर्ष निकाला था कि देश में प्रत्येक 15 लोगों में से एक कोरोना की चपेट में आ चुका है। उस दौरान जांच में उन सभी लोगों के खून के कोरोना वायरस के लिए एंटीबॉडी पाई गई थी।
अन्य सर्वे में देश की 55 प्रतिशत आबादी पाई गई संक्रमित
डायग्नोस्टिक्स कंपनी थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज द्वारा देशभर में सात लाख से अधिक लोगों पर किए गए अलग-अलग परीक्षणों से पता चला है कि देश की 55 प्रतिशत आबादी पहले से ही कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुकी है। कंपनी ने पिछले सप्ताह रायटर्स को यह जानकारी दी थी। इसी तरह विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का कहना है कि संक्रमण की प्रसार की श्रृंखला को तोड़ने के लिए 60 से 70 प्रतिशत आबादी में एंटीबॉडी होना आवश्यक है।
राजधानी दिल्ली में हर दूसरा व्यक्ति हो चुका कोरोना संक्रमित
इसी सप्ताह दिल्ली सरकार की ओर से जारी सिरो सर्वे की रिपोर्ट में कहा गया था कि दो करोड़ की आबादी वाले शहर में 56 प्रतिशत आबादी यानी हर दूसरा व्यक्ति कोरोना वायरस की चपेट में आ चुका है। 10 से 23 जनवरी के बीच किए गए इस सर्वे में सभी जिलों के कुल 28,000 लोगों के सैंपल लिए गए थे। इसके नतीजों में सामने आया था कि एक विशेष जिले के 60 प्रतिशत लोगों के खून में एंटीबॉडीज थी।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार भारत में यह है स्थिति
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 11,039 नए मामले सामने आए और 110 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,07,77,284 हो गई है। इनमें से 1,54,596 लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1,60,057 हो गई है। सितंबर में महामारी के चरम पर यह संख्या 10 लाख से ज्यादा थी।