कोरोना वायरस: देश में अगले हफ्ते से अग्रिम मोर्चे पर खड़े कर्मचारियों को लगाई जाएगी वैक्सीन
भारत में अगले हफ्ते से अग्रिम मोर्चे पर खड़े कर्मचारियों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगना शुरू हो जाएगा और केंद्र सरकार ने इस संबंध में राज्य सरकारों को निर्देश जारी किया है। अपने निर्देश में केंद्र सरकार ने कहा है कि राज्य फरवरी के पहले हफ्ते से स्वास्थ्यकर्मियों के साथ-साथ अग्रिम मोर्चे पर खड़े अन्य कर्मचारियों को भी वैक्सीन लगाना शुरू कर सकते हैं। सरकार ने कहा है कि उसके पास वैक्सीन की पर्याप्त खुराकें मौजूद हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया है राज्यों को निर्देश
स्वास्थ्य मंत्रालय के अपर सचिव डॉ मनोहर अगनानी ने राज्यों को भेजे अपने निर्देश में कहा है, "जैसा कि आपको पता है 16 जनवरी, 2021 को शुरू हुए अखिल भारतीय कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान का शुरूआती चरण में स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चे पर खड़े कर्मचारियों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य है... मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि संबंधित अधिकारियों को निर्देश दें कि फरवरी के पहले हफ्ते से स्वास्थ्यकर्मियों के साथ अग्रिम पक्ति के कर्मचारियों को भी वैक्सीन लगाई जा सकती है।"
हमारे पास वैक्सीन की पर्याप्त खुराकें- अधिकारी
मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "हमारो कोविन सिस्टम स्थिर हो गया है। कल (गुरूवार) हमने एक दिन में 5.2 लाख वैक्सीनेशन किए। आज फिर से हमने हम पांच लाख का आंकड़ा पार कर जाएंगे। सिस्टम में तेजी आई है और ये गति स्थिर हो गई है। हमारे पास वैक्सीनों की पर्याप्त खुराकें भी मौजूद हैं। इसलिए दोनों समूहों का वैक्सीनेशन एक साथ किया जाएगा।" कोविन पर 61 लाख से अधिक कर्मचारियों का डाटा अपलोड किया जा चुका है।
पुलिसकर्मियों और सैन्य बलों समेत इन दो करोड़ कर्मचारियों को लगाई जानी है वैक्सीन
बता दें कि वैक्सीनेशन के इस चरण में अग्रिम मोर्चे के जिन दो कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जानी है, उनमें केंद्रीय और राज्य स्तरीय पुलिस बल, सैन्य बल, जेल प्रशासन, होम गार्ड, नागरिक सुरक्षा संगठन, नगर निगम और आपदा प्रबंधन के कर्मचारी शामिल हैं।
अभी तक 35 लाख से अधिक लोगों को लगाई जा चुकी है वैक्सीन
अभी तक देश में 35 लाख से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है और शुरूआती दिनों में सुस्ती के बाद वैक्सीनेशन अभियान ने रफ्तार पकड़ी है। यहां शुरूआती दिनों में औसतन दो लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही थी, वहीं पिछले दो दिनों में ये आंकड़ा प्रतिदिन पांच लाख से ऊपर पहुंच गया है वैक्सीन लगवाने के बाद नौ स्वास्थ्यकर्मियों की मौत भी हुई है, हालांकि मौत और वैक्सीनेशन में कोई संबंध नहीं पाया गया है।
देश में क्या है कोरोना वायरस महामारी की स्थिति?
महामारी की स्थिति की बात करें तो देश में अभी तक 1,07,33,131 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है, वहीं 1,54,147 लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। अभी रोजाना 10,000-14,000 के बीच नए मामले सामने आ रहे हैं जो 95,000 से अधिक के चरम से बहुत कम हैं। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या भी 10.15 लाख के चरम से घटकर 1.70 लाख पर आ गई है।