किसानों ने 'रेल रोको' अभियान के तहत देशभर में कई जगह रोकी ट्रेनें, RAF तैनात
केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों ने सोमवार को 'रेल रोको' अभियान के तहत देशभर के कई राज्यों में ट्रेनों को रोका। हालांकि, पंजाब और हरियाणा में इसका सबसे अधिक असर देखने को मिला है। इन दोनों राज्यों में किसानों ने कई जगहों पर रेलवे ट्रैक जाम कर रखे हैं। इसके चलते ट्रेनों का आवागमन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है और यात्रियों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
लखीमपुर खीरी हिंसा में हुई थी चार किसानों की मौत
लखीमपुर खीरी में 3 अक्टूबर को केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के दौरे के समय हिंसा हुई थी, जिसमें चार आंदोलनकारी किसानों समेत कुल आठ लोगों की मौत हुई। मिश्रा कार्यक्रम के लिए लखीमपुर खीरी स्थित अपने पैतृक गांव पहुंचे थे। आरोप है कि लौटते वक्त मिश्रा के बेटे आशीष ने किसानों पर गाड़ी चढ़ा दी, जिसमें चार किसान मारे गए। बाद में भीड़ ने दो भाजपा कार्यकर्ताओं और ड्राइवर को पीट-पीट कर मार दिया। एक पत्रकार भी मारा गया है।
अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग को लेकर किया था रेल रोकने का आह्वान
घटना को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने (SKM) ने गत 9 अक्टूबर को बैठक कर केंद्र सरकार से गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग की थी। उस दौरान उन्होंने तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने और न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर कानून बनाने की भी मांग रखी थी और मांगे पूरी नहीं होने पर 18 अक्टूबर को देशभर में 'रेल रोको' अभियान चलाने का आह्वान किया था। इसी को लेकर किसान अभियान में हिस्सा ले रहे हैं।
किसानों ने फिरोजपुर में सुबह 9 बजे ही जाम किया रेलवे ट्रैक
SKM ने सुबह 10 से शाम 4 बजे तक रेल रोकने का आह्वान किया था, लेकिन पंजाब के फिरोजपुर में किसानों ने सुबह 9 बजे ही रेलवे ट्रैक जाम कर दिया। इसी तरह अंबाला में किसानों ने दिल्ली-अंबाला ट्रैक को जाम कर दिया है। शाहपुर गांव के पास किसान रेल ट्रैक पर बैठे हैं। मोगा जिले में भी कई स्थानों पर किसान रेलवे ट्रैकों पर डटे हुए हैं। करनाल में भी किसानों ने दिल्ली-अमृतसर रेल ट्रैक जाम कर रखा है।
30 से अधिक स्थानों पर किसानों ने जाम किए रेलवे ट्रैक
उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने कहा, "किसानों के रेल रोको अभियान के तहत अब तक 30 से अधिक जगहों पर ट्रैक जाम किए गए हैं। उत्तर रेलवे क्षेत्र में आठ ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है। फिरोजपुर और हरियाणा के करनाल तथा बहादुरगढ़ में किसान अधिक उग्र नजर आ रहे हैं।" उन्होंने कहा, "यात्रियों की सुरक्षा और हालातों पर नजर रखने के लिए प्रभावित रेलवे स्टेशनों पर रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) के जवानों को तैनात किया गया है।"
रेलवे ट्रैक जाम होने से यात्रियों को उठानी पड़ रही है परेशानी
उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने कहा कि ट्रेनों का संचालन ठप होने के चलते पंजाब और हरियाणा में हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। ट्रेनों को छोड़कर लोग सड़क मार्ग से यात्रा करने को मजबूर हो रहे हैं। इधर, पंजाब और हरियाणा के अलावा जम्मू-कश्मीर, पश्चिम उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में भी असर देखने को मिल रहा है। इसके चलते रेलवे को बड़ी संख्या में ट्रेनों को निरस्त करना पड़ा है।
क्या हैं विवादित कृषि कानून?
दरअसल, मोदी सरकार कृषि क्षेत्र में सुधार के लिए पिछले साल सितंबर में तीन नए कृषि कानून लाई थी। इनमें सरकारी मंडियों के बाहर खरीद के लिए व्यापारिक इलाके बनाने, अनुबंध खेती को मंजूरी देने और कई अनाजों और दालों की भंडारण सीमा खत्म करने जैसे प्रावधान किए गए हैं। पंजाब और हरियाणा समेत कई राज्यों के किसान इन कानूनों का विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि इनके जरिये सरकार मंडियों और MSP से छुटकारा पाना चाहती है।