आतंकवादी मॉड्यूल के चार सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद पंजाब में हाई अलर्ट जारी
पिछले महीने एक तेल टैंकर को उड़ाने की कोशिश में शामिल पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI समर्थित आतंकवादी मॉड्यूल के चार और सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पंजाब में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। बीते 40 दिनों में पंजाब में पाकिस्तानी आतंकी मॉड्यूल के भंडाफोड़ का यह चौथा मामला है। पंजाब पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता ने बताया कि इस मामले में एक पाकिस्तानी खुफिया अधिकारी समेत दो अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
संवेदनशील स्थानों की सुरक्षा बढ़ाने को कहा गया
आतंकी समूहों की तरफ से पंजाब में शांति भंग करने के प्रयासों को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। राज्य में स्कूल और शैक्षणिक संस्थानों के दोबारा खुलने, त्योहारी सीजन और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए उन्होंने पुलिस महानिदेशक को बाजारों, भीड़भाड़ वाले स्थानों और संवेदनशील प्रतिष्ठानों पर उच्च स्तर की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश दिया है।
चंडीगढ़ में धारा 144 लागू
पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में धारा 144 लागू कर दी गई है। प्रशासन ने तय स्थानों के अलावा सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी तरह के धरने-प्रदर्शन पर रोक लगा दी है और ड्रोन उड़ाने पर भी पाबंदी लागू की गई है।
मॉड्यूल के पीछे ISI और ISYF का हाथ- पुलिस
पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता ने जानकारी दी कि आतंकवादी मॉड्यूल के मामले में पाकिस्तानी खुफिया अधिकारी कासिम समेत पाकिस्तान में बसे दो अन्य आतंकियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इनमें से एक की गिरफ्तारी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि इस मॉड्यूल के पीछे इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन (ISYF) के प्रमुख लखबीर सिंह रोडे और कासिम का हाथ है। लखबीर सिंह मोगा जिले के रोडे गांव का निवासी है और इस वक्त कासिम के साथ पाकिस्तान में है।
ये हैं गिरफ्तार किए गए लोगों के नाम
मंगलवार को गिरफ्तार लोगों की पहचान रूबल सिंह, विक्की भुट्टी, मलकीत सिंह और गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई है। 1 सितंबर की हत्या के मामले में वांछित रुबल सिंह को अंबाला से, जबकि बाकी तीनों को अजनाला और अमृतसर में उनके गांवों से पकड़ा गया था। पुलिस ने इनके पांचवें साथी गुरमुख बराड़ को पिछले महीने गिरफ्तार किया था। कासिम और रोडे ने धमाका करने के लिए इन्हें दो लाख रुपये देने का वादा किया था।
8 अगस्त को की गई थी धमाके की कोशिश
पुलिस ने बताया कि रोडे और कासिम ने इन चारों को तेल टैंकर में धमाका कर अधिक से अधिक नुकसान पहुंचाने को कहा था। 8 अगस्त को इन चारों ने धमाके की कोशिश की थी, जब पुलिस को जानकारी मिली की अमृतसर-अजनाला रोड पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर खड़े टैंकर में आग लग गई। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया और पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज की थी।
CCTV फुटेज में कैद हो गए थे चारों लोग
CCTV फुटेज में सामने आया था कि चार लोग रात करीब 11 बजे तेल टैंकर के पास पहुंचते हैं और थोड़ी देर रुकने के बाद अमृतसर की तरफ चले जाते हैं। करीब 20 मिनट बाद दोबारा आकर ये लोग टैंकर के पास कुछ रखकर भाग जाते हैं। रात करीब 11:30 बजे इनमें से दो लोग लौटते हैं और कुछ ही क्षणों बाद टैंकर में आग लग जाती है। मामले की जांच करते हुए पुलिस अब आरोपियों तक पहुंच गई है।