केरल: बारिश के कारण मरने वालों की संख्या 26 पहुंची, प्रधानमंत्री ने की मुख्यमंत्री से बात
क्या है खबर?
केरल में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन और दूसरी दुर्घटनाओं में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 26 पहुंच गई है और कई लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं।
कोट्टायम जिले में सबसे अधिक 13 मौतें हुई हैं, वहीं इडुक्की में नौ और आलप्पुझा में चार लोगों की मौत हुई है। मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल हैं।
राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को चार लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है।
बारिश
केरल में शुक्रवार रात से हो रही है भारी बारिश
केरल के 14 जिलों में शुक्रवार रात से लगातार भारी बारिश हो रही है। इससे कोट्टायम, पथनमथिट्टा, एर्नाकुलम, इडुक्की और त्रिशूर में हालात बेहद खराब हो गए हैं। इन जिलों में बारिश के कारण सड़कों पर पानी भरने से वाहन फंस गए हैं।
इन घटनाओं के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। कोट्टायम में KSRTC की एक बस पानी में फंस गई। इसके बाद लोगों ने बड़ी मुश्किल से यात्रियों को सुरक्षित निकाला।
ताजा हालात
कई नदियों का जल स्तर बढ़ा
भारी बारिश के कारण केरल की कई नदियों का जल स्तर बढ़ गया है। अधिकारियों ने बताया कि मीनाचल और मनिमाला नदी का जल स्तर बढ़ा हुआ है और कई बांधों में पूरी क्षमता तक पानी भर गया है। भूस्खलन के कारण कई गांवों और कस्बों का बाहरी दुनिया से संपर्क कट गया है।
एक ऐसा वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक मकान को बाढ़ के कारण नदी में गिरते हुए देखा जा सकता है।
बचाव अभियान
बचाव अभियान में लगीं तीनों सेनाएं और NDRF
राज्य में राहत और बचाव कार्य भी तेजी से चल रहा है और इसमें राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF), थलसेना, नौसेना और वायुसेना और स्थानीय पुलिस आदि लगे हुए हैं।
नौसेना के हेलीकॉप्टर राज्य के बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री पहुंचा रहे हैं, वहीं शंगुमुग्हम के वायुसेना स्टेशन पर दो Mi-17 हेलीकॉप्टर स्टैंडबाई पर खड़े हुए हैं।
सेना ने अपने तीन कॉलम बचाव अभियान में लगा रखे हैं जिनमें डॉक्टर्स और इंजीनियर्स भी शामिल हैं।
अन्य इलाके
दिल्ली और आसपास के इलाकों में भी भारी बारिश
बता दें कि केरल के साथ-साथ दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में भी भारी बारिश हो रही है। दिल्ली के सफदरजंग में पिछले 24 घंटे में 85 मिलीमीटर बारिश हुई जो पिछले एक दशक में अक्टूबर के किसी एक दिन में हुई सबसे अधिक बारिश है।
बारिश के कारण दिल्ली और आसपास के शहरों में जलभराव देखने को मिला और कई सड़कें बंद करनी पड़ीं। मौसम विभाग ने आज भी बारिश की भविष्यवाणी की है।
बातचीत
प्रधानमंत्री ने की मुख्यमंत्री से बात, सबकी सुरक्षा की कामना की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए सबके सुरक्षित रहने की कामना की है।
अपने ट्वीट में उन्होंने कहा, 'केरल के मुख्यमंत्री श्री पिनरई विजयन से बात की और भारी बारिश और भूस्खलन के कारण बनी स्थिति पर चर्चा की। घायलों और प्रभावितों की मदद के लिए प्रशासन जमीन पर उतरा हुआ है। मैं सबकी सुरक्षा और स्वास्थ्य की कामना करता हूं।'
इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।