लखीमपुर खीरी हिंसा: किसान मोर्चा की मंत्री को बर्खास्त करने की मांग, 18 को रोकेंगे रेल
क्या है खबर?
लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने केंद्र से गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग की है।
शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए किसान मोर्चा ने कहा कि अजय मिश्रा धारा 120B के तहत आरोपी हैं और उनकी गिरफ्तारी की जानी चाहिए। साथ ही उनके बेटे आशीष मिश्रा पर धारा 302 लगी है और उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाए।
मांगें न माने जाने पर किसानों ने 18 अक्टूबर को रेल रोकने की धमकी दी है।
पृष्ठभूमि
लखीमपुर खीरी में क्या हुआ था?
लखीमपुर खीरी में रविवार को केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के दौरे के समय हिंसा हो गई थी, जिसमें चार आंदोलनकारी किसानों समेत कुल आठ लोगों की मौत हुई।
मिश्रा कार्यक्रम के लिए लखीमपुर खीरी स्थित अपने पैतृक गांव पहुंचे थे। आरोप है कि लौटते वक्त मिश्रा के बेटे आशीष ने किसानों पर गाड़ी चढ़ा दी, जिसमें चार किसान मारे गए।
बाद में भीड़ ने दो भाजपा कार्यकर्ताओं और ड्राइवर को पीट-पीट कर मार दिया। एक पत्रकार भी मारा गया है।
ऐलान
26 अक्टूबर को लखनऊ में महापंचायत करेंगे किसान
किसान नेताओं ने कहा कि 12 अक्टूबर से शहीद किसानों की अस्थि कलश यात्रा निकाली जाएगी और 26 अक्टूबर को लखनऊ में किसान महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। अगर उनकी मांगें मान ली जाती है तो 12 अक्टूबर के बाद के कार्यक्रमों पर पुनर्विचार किया जा सकता है।
किसान नेता डॉ दर्शनपाल ने कहा कि इस घटना में किसान शहीद हुए हैं और उनका मोर्चा अंत तक यह लड़ाई लड़ेगा। लखीमपुर में पंजाबी किसानों को खतरा है।
बयान
जलियांवाला बाग की घटना से कम नहीं है लखीमपुर खीरी का मामला- योगेंद्र यादव
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए योगेंद्र यादव ने कहा, "12 तारीख को शहीद किसानों के लिए लखीमपुर के तिकोनिया में अंतिम अरदास करेंगे। देशभर के किसान 12 तारीख को लखीमपुर में जुटेंगे। लखीमपुर की घटना जलियांवाला बाग से कम नहीं है।"
उन्होंने नागरिक संगठनों से अपने शहरों में कैंडल मार्च निकालने की मांग करते हुए 12 तारीख को शाम 8 बजे अपने घरों में मोमबती जलाने की अपील की है।
ऐलान
18 अक्टूबर को रेल रोकेंगे किसान
यादव ने कहा कि 12 तारीख से उत्तर प्रदेश में शुरू होने वाली अस्थि कलश यात्रा में किसान शहीद किसानों की अस्थियों को लेकर हर राज्य में जाएंगे। 15 अक्टूबर को दशहरे के मौके पर किसान प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का पुतला जलाएंगे।
उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी की घटना के विरोध में किसान 18 अक्टूबर को रेल रोकेंगे और 26 अक्टूबर को लखनऊ में महापंचायत का आयोजन किया जाएगा।
जानकारी
पूछताछ के लिए पेश हुए आशीष मिश्रा
गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा आज सुबह लगभग 11 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच पूछताछ के लिए पहुंचे हैं।
पेशी से पहले मिश्रा के वकील अवधेश कुमार ने कहा, "हम नोटिस का सम्मान करेंगे और जांच में हरसंभव सहयोग करेंगे।"
बताया जा रहा है कि अगर पुलिस मिश्रा के जवाब से संतुष्ट नहीं होती है तो उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है। संभावित विरोध प्रदर्शन को देखते हुए लखीमपुर खीरी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है।