पंजाब में प्रवेश के लिए सोमवार से फुल वैक्सीनेशन या कोरोना टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य
पंजाब में सोमवार से केवल वही लोग प्रवेश कर सकेंगे, जिन्हें कोरोना वायरस वैक्सीन की दोनों खुराकें लग चुकी हैं या जिनके RT-PCR टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव है। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने आज यह जानकारी दी है। पड़ोसी राज्यों से पंजाब आने वाले लोगों पर खास नजर रखी जाएगी। राज्य सरकार का कहना है कि हिमाचल प्रदेश और दूसरे भागों में बढ़ रहे मामलों के बीच पंजाब में भी पॉजिटिविटी रेट में इजाफा हुआ है।
लक्षण वाले लोगों पर दिया जाएगा खास ध्यान
पंजाब सरकार के अनुसार, मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोमवार से राज्य में प्रवेश करने वाले सभी लोगों के लिए फुल वैक्सीनेशन या RT-PCR टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट जांचने के आदेश दिए हैं। विशेष रूप से हिमाचल प्रदेश और जम्मू से आने वाले उन लोगों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए कहा गया है, जिनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि जम्मू और हिमाचल में कुछ दिनों से मामले बढ़ने लगे हैं।
स्कूल-कॉलेजों में जाएंगे केवल वैक्सीनेटेड अध्यापक
अब पंजाब के स्कूल-कॉलेजों में केवल वही टीचिंग और नॉन-टीचिंग स्टाफ जा सकता है, जिसे वैक्सीन की दोनों खुराकें लग चुकी हैं या जो हाल ही में कोरोना संक्रमण से ठीक हुआ है। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि विशेष कैंप लगाकर अध्यापकों को वैक्सीनेशन में प्राथमिकता दी जानी चाहिए। वहीं स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने अध्यापकों और स्कूल के दूसरे स्टाफ के लिए खुराकें के अंतराल को कम करने की मांग की है।
33 विद्यार्थियों में संक्रमण की पुष्टि
पंजाब सरकार ने कोरोना महामारी की दूसरी लहर के प्रकोप के कम होने के बाद स्कूलों को फिर से खोल दिया है। अभी स्कूलों को खुले हुए 20 दिन भी नहीं हुए कि छात्रों में संक्रमण के मामले सामने आने लगे हैं। शुक्रवार तक राज्य में 33 विद्यार्थियों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी थी। इसके बाद संबंधित स्कूलों को बंद कर दिया गया है। राज्य सरकार रोजाना 10,000 स्कूली छात्रों का RT-PCR टेस्ट करवा रही है।
राज्य में संक्रमण की स्थिति?
पंजाब में बीते दिन 89 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। राहत की बात यह रही कि किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पंजाब में अब तक कुल 5,99,846 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। इनमें से 5,82,944 लोग महामारी को हराकर ठीक हुए हैं, 568 मरीजों का इलाज चल रहा है और 16,334 लोगों की मौत हुई है। गुरुवार को 80 लोग संक्रमित मिले थे और 16 की मौत हुई थी।
देश में बीते दिन फिर बढ़े सक्रिय मामले
भारत में बीते दिन कोरोना के 38,667 नए मामले सामने आए और 478 मरीजों की मौत हुई। इसी के साथ देश में संक्रमितों की संख्या 3,21,56,493 हो गई है। इनमें से 4,30,732 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 3,87,673 हो गई है। बीते दिनों में कई बार सक्रिय मामले बढ़ चुके हैं। कई दिनों से दैनिक मामले 40,000 के आसपास बने हुए हैं, जो दिखाते हैं कि दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है।