हिमाचल बोर्ड 10वीं कक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, 21 लड़िकयों ने टॉप-10 में बनाई अपनी जगह
हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। कोरोना वायरस माहामारी के कारण लागू लाॉकडाउन के कारण इस साल रिजल्ट आने में काफी देरी हो गई है। परीक्षाओं का आयोजन लॉकडाउन के पहले ही किया जा चुका था। छात्रों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रोल नंबर के माध्यम से रिजल्ट देखना होगा। आइए जानें किसने किया टॉप।
तनु ने किया टॉप
इस 10वीं बोर्ड परीक्षाओं में कांगड़ा की तनु ने 98.71 प्रतिशत नंबर के साथ टॉप किया है। वहीं क्षितिज शर्मा ने 98.57 नंबर के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है। इसेक साथ ही तीसरे स्थान पर 98.43 प्रतिशत नंबर के साथ वंश गुप्ता, अनीशा शर्मा और शगुन राणा का नाम है। इस साल टॉप 10 की लिस्ट में कुल 24 छात्र-छात्राओं ने अपनी जगह बनाई है, जिसमें से 21 छात्राएं हैं।
कुल इतने छात्रों ने पास की परीक्षा
इस साल हिमाचल बोर्ड 10वीं परीक्षा में 1,04,323 छात्र शामिल हुए थे, जिसमें से 70,571 छात्र पास हुए और कुल 27,197 छात्र फेल हुए हैं। पास प्रतिशत 68.11 रहा है। अगर हम पिछले साल की बात करें तो साल 2019 में 10वीं का पास प्रतिशित कुल 67.9% कहा था। वहीं परीक्षा में 1,11,980 छात्र शामिल हुए थे। इन आंकड़ों के अनुसार पिछले साल से इस साल पास प्रतिशत थोड़ा अच्छा रहा है।
कैसे देखें अपना रिजल्ट?
रिजल्ट देखने के लिए आपको सबसे पहले हिमाचल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर 10वीं रिजल्ट के लिए लिंक दिया गया होगा, उस पर टैप करें। अब आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी। इसके बाद मांगे जा रहे विवरण दर्ज करें। अब आपका रिजल्ट आपके सामने होगा। उसे देखें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल लें। हम उम्मीद करते हैं कि आपको रिजल्ट आपके अनुसार आया होगा।
यहां से देखें रिजल्ट
रिजल्ट देखने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या हमारे द्वारा दिए गए लिंक पर टैप कर रिजल्ट देख सकते हैं। इसके लिए यहां टैप करें। बता दें कि कई बार ट्रैफिक ज्यादा होने पर आधिकारिक वेबसाइट काम नहीं करती है।